Salman Khan birthday, घर पर लगी केक की दुकान ! देखें जश्न की Pics
Bollywood Dec 27 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:thesajidwajid
Hindi
सलमान के बर्थडे पर आए कई केक
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान 27 दिसंबर, 2024 को 59वां सेलीब्रेट कर रहे हैं। बीती रात फैमिली और दोस्तों ने केक की दुकान जैसी लगा दी। फोर फ्लोर, तितली,स्ट्राबेरी केक यहां मौजूद था।
Image credits: thesajidwajid
Hindi
सलमान की गर्लफ्रेंड ने बनाया वीडियो
सलमान खान की बेस्ट फ्रेंड यूलया वंतूर इस मौके का वीडियो रिकॉर्ड करती देखी गईं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Image credits: thesajidwajid
Hindi
आयुष की बेटी आयत के साथ काटा केक
सलमान ने अपनी भतीजी आयत के साथ केक काटा। इस मौके पर ढेर सारे बच्चे भी एंजॉय करते देखे गए। सलमान अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा और जीजा आयुष शर्मा के साथ खड़े दिखाई दिए।
Image credits: thesajidwajid
Hindi
साजिद खान ने बनाया वीडियो
म्यूजिक डायरेक्टर साजिद खान ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के बर्थडे का वीडियो शेयर किया है।
Image credits: thesajidwajid
Hindi
बॉडीगार्ड ने दोस्त है शेरा ?
सलमाान खान ने शेरा के साथ पोज दिए, उनका बॉडीगार्ड कंधे पर हाथ रखे हुए दिखाई दिया।
Image credits: thesajidwajid
Hindi
सलमान ने दोस्तों संग दिए पोज
सलमान खान ने पार्टी में आए अपने क्लोज फ्रेंड के साथ पोज दिए , वे तमाम लोगों के साथ खुलकर मिले ।
Image credits: thesajidwajid
Hindi
सलमान का लुक
सलमान खान ने अपने बर्थडे के लिए स्किन कलर जैकेट, ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जींस का ऑप्शन चुना था।