Hindi

बाहुबली 2 को पछाड़ने तैयार पुष्पा 2, बस करनी है इतनी सी कमाई

Hindi

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का तूफान

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का धमाका रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। फिल्म ने हर दिन कमाई में नए रिकॉर्ड्स बनाए।

Image credits: instagram
Hindi

पुष्पा 2 की रिलीज को हुए 22 दिन

फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज को 22 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। साथ ही 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म भी बन गई है।

Image credits: instagram
Hindi

22वें दिन इतना कमाया पुष्पा 2 ने

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 22वें दिन 9.6 करोड़ का कलेक्शन किया। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन 1119.20 करोड़ हो गया है।

Image credits: instagram
Hindi

वर्ल्डवाइड पुष्पा 2 का कलेक्शन

पुष्पा 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये आंकड़ा भी हाई हो गया है। फिल्म ने 1705 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें कि 2024 में सबसे तेज कमाई वाली फिल्म बन गई हैं पुष्पा 2।

Image credits: instagram
Hindi

बाहुबली 2 को दे सकती है पटखनी

पुष्पा 2 की कमाई की इसी रफ्तार ने आगे बढ़ी तो ये जल्दी ही वर्ल्डवाइड दूसरी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बाहुबली 2 को पटखनी दे देगी।

Image credits: instagram
Hindi

38Cr और कमा NO.2 बनेगी पुष्पा 2

यदि पुष्पा 2 38 करोड़ और कमा ले तो ये बाहुबली 2 की गद्दी छीनकर सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म बन जाएगी। बता दें कि बाहुबली 2 का कलेक्शन 1742.3 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

पहले नंबर पर आमिर खान की दंगल

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म अभी भी आमिर खान की दंगल है। दंगल ने 2024 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

500 करोड़ है पुष्पा 2 का बजट

डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पा 2 को 500 करोड़ के बजट में बनाई। फिल्म ने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में है।

Image credits: instagram

क्या है 59 के सलमान खान की मजबूत बॉडी का राज, खास है Fitness Secrets

सलमान खान का मिला साथ फिर भी फूटी 10 हीरोइनों की किस्मत, 4 तो गुमनाम

59 की उम्र में भी कुंवारे हैं Salman Khan,दूल्हा नहीं बनने की ये 5 वजह

मनमोहन सिंह बन पर्दे पर छाया था यह हीरो, लुक से आवाज़ तक सब था हूबहू!