Hindi

क्या है 59 के सलमान खान की मजबूत बॉडी का राज, खास है Fitness Secrets

Hindi

59 साल के हुए सलमान खान

सलमान खान 59 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1965 में इंदौर में हुआ था। बता दें कि सलमान इस उम्र में भी एकदम फिट रखते हैं। आइए, जानते हैं उनका फिटनेस का राज..

Image credits: instagram
Hindi

रोज एक्सरसाइज करते हैं सलमान खान

सलमान खान अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देते हैं। उनकी मजबूत बॉडी का राज रोज एक्सरसाइज करना हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान का वर्कआउट रूटीन

सलमान खान रोज जिम में जमकर पसीना बहाते हैं। वे वेट ट्रेनिंग, कार्डियो, साइकलिंग के साथ स्विमिंग रोज करते हैं। वे सुबह जल्दी उठते हैं और नींद भी पूरी लेते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान की हेल्दी डाइट

सलमान खान एक्सरसाइज के साथ अपनी डाइट का भी ध्यान रखते हैं। वे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और हेल्दी फैट अपने खाने में शामिल करते हैं। वे देसी घी खाना भी पसंद करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान की ब्रेकफास्ट-लंच

सलमान खान ब्रेकफास्ट में अंडा, कम फैट वाला दूध और प्रोटीन शेक पीते है। वहीं, लंच में वे दाल-रोटी-चावल, सलाद और मटन या फिर फ्राइड फिश खाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

खास होता है सलमान खान का डिनर

सलमान खान शाम को एप्पल और ड्राई फूट्स खाते हैं। वहीं, डिनर में चावल, चिकन, सलाद खाते हैं। सोने से पहले वे लो फैट मिल्क प्रोटीन पीते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान को पसंद है बिरयानी

सलमान खान को अपनी मां सलमा खान के हाथ की बनी बिरयानी बहुत पसंद है। वे ज्यादातर घर का खाना ही पसंद करते है।

Image credits: instagram

सलमान खान का मिला साथ फिर भी फूटी 10 हीरोइनों की किस्मत, 4 तो गुमनाम

59 की उम्र में भी कुंवारे हैं Salman Khan,दूल्हा नहीं बनने की ये 5 वजह

मनमोहन सिंह बन पर्दे पर छाया था यह हीरो, लुक से आवाज़ तक सब था हूबहू!

सलमान खान की वो 14 फ़िल्में, जो अनाउंस तो हुईं, लेकिन रिलीज ना हो सकीं