Hindi

सलमान खान की वो 14 फ़िल्में, जो अनाउंस तो हुईं, लेकिन रिलीज ना हो सकीं

सलमान खान बीते 36 साल से फिल्मों में एक्टिव हैं और अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। लेकिन उनकी कुछ ऐसी फ़िल्में हैं, जो अनाउंस तो हुईं। लेकिन रिलीज नहीं हो सकीं।

Hindi

1. रण क्षेत्र

'मैंने प्यार किया' के बाद सलमान खान और भाग्यश्री ने 'रण क्षेत्र' साइन की थी। लेकिन इसी बीच भाग्यश्री ने शादी की और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।

Image credits: Social Media
Hindi

2.दिल है तुम्हारा

1991 में राजकुमार संतोषी निर्देशित सलमान खान, सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्री की यह फिल्म अनाउंस हुई। पर एक शेड्यूल बाद संतोषी के किसी और प्रोजेक्ट में व्यस्त होने से यह बंद हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

3.घेराव

राजकुमार संतोषी इस फिल्म को सलमान खान और मनीषा कोइराला को लीड रोल में लेकर बना रहे थे। लेकिन फिल्म के मुहूर्त के बाद यह कभी आगे नहीं बढ़ सकी।

Image credits: Social Media
Hindi

4.ए मेरे दोस्त

सलमान खान, करिश्मा कपूर इस फिल्म में लीड रोल कर रहे थे। एक गाने की रिकॉर्डिंग भी हो गई थी। लेकिन फिल्म डिब्बा बंद हुई और गाना 1996 की 'मझधार' में इस्तेमाल किया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

5.बुलंद

सलमान खान यह फिल्म उस वक्त की अपनी गर्लफ्रेंड सोमी अली के साथ कर रहे थे। लेकिन आधी से ज्यादा शूटिंग के बाद अज्ञात कारणों से यह फिल्म डिब्बा बंद हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

6.राम

अगर यह फिल्म बन जाती तो सोहेल खान की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म होती। सलमान खान, अनिल कपूर और पूजा भट्ट इस फिल्म में लीड रोल करने वाले थे। लेकिन ओवर बजट होने से फिल्म बंद हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

7.चोरी मेरा काम

सलमान खान यह फिल्म सुनील शेट्टी और शिल्पा शिल्पा शेट्टी संग कर रहे थे। लगभग आधी शूटिंग के बाद यह बंद हो गई थी। इस फिल्म से सलमान और सुनील का एक स्टंट थम्सअप के ऐड में यूज हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

8.दस

डायरेक्टर मुकुल एस. आनंद के निधन की वजह से यह फिल्म बंद हुई थी। फिल्म में सलमान खान संग संजय दत्त की मुख्य भूमिका थी। फिल्म का गाना 'कोई कहे कहता रहे' 1999 में रिलीज किया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

9.राजू राजा राम

डायरेक्टर डेविड धवन यह फिल्म सलमान खान के साथ गोविंदा और जैकी श्रॉफ को लेकर बना रहे थे। लेकिन कुछ आर्थिक पेंच फंसा और फिल्म बंद करनी पड़ी।

Image credits: Social Media
Hindi

10. आंख मिचौली

सलमान खान ने यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई 'जुड़वां' के बाद यह फिल्म साइन की थी, जिसे अनीस बज्मी निर्देशित कर रहे थे। बाद में क्रिएटिव मतभेदों के चलते फिल्म बंद हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

11.जलवा

सलमान खान और अरमान कोहली को लेकर डायरेक्टर केतन धवन यह फिल्म बना रहे थे। लेकिन इसी बीच वे किसी अन्य फैमिली फिल्म पर लग गए और इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

12.सागर से गहरा प्यार

इस फिल्म में सलमान खान की हीरोइन रवीना टंडन होतीं। लेकिन ऐलान के बाद यह फिल्म कभी आगे ही नहीं बढ़ सकी।

Image credits: Social Media
Hindi

13.हैंडसम

सलमान खान यह फिल्म संगीता बिजलानी और नगमा के साथ करने वाले थे। लेकिन अनाउंसमेंट के बाद ही फिल्म बंद हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

14. इंशाअल्लाह

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर यह फिल्म अनाउंस की थी। लेकिन सलमान और भंसाली के बीच क्रिएटिव डिफ़रेंस के चलते यह डिब्बा बंद हो गई।

Image credits: Social Media

50 के बाद 6 एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में दिए BOLD सीन, लोगों के उड़ाए होश

Salman Khan के पास है इतनी महंगी चीजें, कीमत सुन लगेगा झटका

पापा डायरेक्टर-चाचा एक्टर, भाई FLOP हीरो, ऐसी है वरुण धवन की फैमिली

इतनी है BABY JOHN की स्टारकास्ट की नेटवर्थ, एक की 300 करोड़ पार