Salman Khan के पास है इतनी महंगी चीजें, कीमत सुन लगेगा झटका
Bollywood Dec 26 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सलमान का मुंबई में है लग्जरी घर
सलमान खान के पास है मुंबई के बांद्रा में सी फेसिंग ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट, जिसकी कीमत कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए है।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान के पास है करोड़ों का फार्महाउस
इसके अलावा सलमान खान के पास पनवेल में एक खूबसूरत फार्महाउस भी है, जो 150 एकड़ में फैला हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 80 करोड़ रुपए है।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान के पास है बीच हाउस
सलमान खान के पास महाराष्ट्र के गोराई में भी एक सी बीच हाउस है, जिसमें एक जिम, थिएटर और स्विमिंग पूल है। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपए है।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान को है कारों का शौक
सलमान खान को कारों का भी काफी शौक है। उनके पास 82 लाख की मर्सिडीज बेंज,13 करोड़ की एस क्लास ऑडी A8 L, 1.5 करोड़ की BMW X6, 1.29 करोड़ टोयोटा लैंड क्रूजर।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान के पास हैं करोड़
इसके साथ ही सलमान के पास 1.4 करोड़ ऑडी आरएस7, 2.06 करोड़ की रेंज रोवर, 2.31 करोड़ की ऑडी आर 8 और 2.32 करोड़ की लेक्सस LX470 है।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान हैं क्लोदिंग ब्रांड के मालिक
वहीं सलमान खान के पास एक यॉट भी है, जो 3 करोड़ की है। सलमान खान का एक क्लोदिंग ब्रांड है, जिसका नाम बीइंग ह्यूमन है।
Image credits: Social Media
Hindi
इतनी है सलमान खान की नेटवर्थ
सलमान कई स्टार्ट अप और रियल एस्टेट में इंवेस्ट करते हैं। सलमान खान की नेटवर्थ की बात करें तो वो करीब 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।