Hindi

वो सुपरस्टार, जिसने अपने दोस्तों की बीवियों और बेटियों संग किया रोमांस

59 साल के सलमान खान बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं, जिन्होंने पर्दे पर अपने दोस्तों की बीवियों और बेटियों तक के साथ रोमांस किया है। जानिए आखिर सलमान की ऐसी वो हीरोइनें कौन रही हैं...

Hindi

अक्षय कुमार की बीवी संग रोमांस कर चुके सलमान खान

सलमान खान अक्षय कुमार के खास दोस्तों में शुमार हैं। उन्होंने अक्षय की बीवी ट्विंकल खन्ना संग 1998 में रिलीज हुई 'जब प्यार किसी से होता है' में काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने अजय देवगन की बीवी संग किया रोमांस

सलमान और अजय की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। सलमान अजय की बीवी काजोल संग हिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' (1998) में रोमांस कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान की हीरोइन रहीं सैफ अली खान की बेगम

सलमान के खास दोस्त सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर उनके साथ 'बजरंगी भाईजान' (2015) और 'बॉडीगार्ड' (2011) जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी संग सलमान खान ने किया रोमांस

शत्रुघ्न सिन्हा सलमान के करीबियों में गिने जाते हैं। सलमान ने शत्रु की 37 साल की बेटी सोनाक्षी को 'दबंग' से फिल्मों में एंटर कराया और पर्दे पर उनके साथ रोमांस करते नज़र आए।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिल कपूर की बेटी सलमान खान की हीरोइन बनी

सलमान खान और अनिल कपूर की दोस्ती काफी पुरानी है। सलमान अनिल कपूर की 39 साल की बेटी सोनम कपूर के साथ फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में रोमांस करते दिख चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

महेश मांजरेकर की बेटी संग दिखा सलमान खान का रोमांस

सलमान खान और महेश मांजरेकर जिगरी दोस्त हैं। सलमान 'दबंग 3' में मांजरेकर की 23 साल की बेटी सई मांजरेकर के साथ रोमांस कर चुके हैं।

Image credits: Social Media

कौन है एक मिनट में 10Cr कमाने वाला ये हीरो,दौलत इतनी बन जाए 5 पुष्पा 2

मिट्टी में मिली PUSHPA 2 की मेहनत! इस फिल्म ने 7 दिन में ही छोड़ा पीछे

कौन है बॉलीवुड को वो पावर कपल, जो बिना गाली-गलौच के नहीं करता बात

सलमान खान ने की ये 21 रीमेक फ़िल्में, जानिए कितनी HIT, कितनी रहीं FLOP