RARKPK की गोलू का Drastic Change, बिना Gym गए घटाया इतना वज़न
Hindi

RARKPK की गोलू का Drastic Change, बिना Gym गए घटाया इतना वज़न

अंजलि आनंद की बदली काया
Hindi

अंजलि आनंद की बदली काया

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की गोलू उर्फ ​​गायत्री रंधावा ( अंजलि आनंद )अपने ट्रांसफर्मेशन से जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं।

Image credits: social media
अंजलि आनंद के सुपरहिट शो
Hindi

अंजलि आनंद के सुपरहिट शो

टेलीविजन स्टार अंजलि आनंद ने ढाई किलो प्रेम और कुल्फी कुमार बाजेवाला में ज़बरदस्त एक्टिंग से तारीफें बटोरी थीं।

Image credits: Instagram
अंजलि आनंद का किरदार हुआ हिट
Hindi

अंजलि आनंद का किरदार हुआ हिट

रणवीर सिंह, आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में गोलू रंधावा के किरदार ने उनके करियर को एक बड़ा बूस्ट दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

अंजलि आनंद को देखकर क्रेजी हुए फैंस

अंजलि इन दिनों जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

अंजलि आनंद ने खोला अचीवमेंट का राज

अंजलि आनंद ने बिना जिम जाए ही ये फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन हासिल की है। हाल ही में उन्होंने Ask Me Anything session अपनी इस अचीवमेंट के बारे में खुलकर बात की है।

Image credits: Instagram
Hindi

छूटा जिम

अंजलि आनंद ने बताया कि वे 9 महीने से लगातार काम कर रही हूं, सिर्फ शूटिंग कर रही है। वे लगातार घूम रही है। इस दौरान जिम में कदम तक नहीं रखा है।

Image credits: instagram
Hindi

छोड़ दी इमोशनल ईटिंग

अंजलि आनंद ने बताया कि पहले वह अक्सर जी भर के खाती थीं। लेकिन अब उन्होंने इमोशनल ईटिंग का ये आदत छोड़ दी है ।

Image credits: Instagram

जूते पड़ेंगे मुझे, डर गए थे Naseeruddin Shah,अब करेंगे सीक्वल में काम!

अब कहां हैं 'बॉर्डर' के 13 एक्टर? एक की हुई मौत, एक 21 साल से गुमनाम

67 केJackie Shroff ने फिटनेस में दी बेटे Tiger को टक्कर, दिखाएं Biceps

प्रेगनेंट DP का आखिर क्यों हटाया गया वीडियो,क्लिप पर फैंस ने उठाए सवाल