67 केJackie Shroff ने फिटनेस में दी बेटे Tiger को टक्कर, दिखाएं Biceps
Hindi

67 केJackie Shroff ने फिटनेस में दी बेटे Tiger को टक्कर, दिखाएं Biceps

Jackie Shroff ने दिखाए परफेक्ट biceps
Hindi

Jackie Shroff ने दिखाए परफेक्ट biceps

जैकी श्रॉफ ने अपनी sculpted biceps फ्लान्ट किए हैं। लेटेस्ट पिक्स को देखकर फैंस चौंक गए हैं। वायरल तस्वीर में जैकी कट स्लीव्स शर्ट और ब्लैक जींस पहने नजर आ रहे हैं ।

Image credits: social media
जैकी श्रॉफ को पसंद मुंबईया खाना
Hindi

जैकी श्रॉफ को पसंद मुंबईया खाना

जैकी श्रॉफ फूड लवर हैं, वे अक्सर टेस्टी खाने के साथ अपनी पिक्स और वीडियो शेयर करते हैं।

Image credits: instagram
67 के जैकी अभी भी है फिट एंड फाइन
Hindi

67 के जैकी अभी भी है फिट एंड फाइन

हालांकि शनिवार को, जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर अपने तराशी हुई बॉडी ( chiseled physique ) की एक झलक दिखाई है।

Image credits: instagram
Hindi

आएशा श्रॉफ ने कहा थैंक्स

जैकी की पत्नी आयशा श्रॉफ ने भी तस्वीर पर कॉमेन्ट करते हुए उनके ट्रेनर को थैंक्स कहा है।

Image credits: instagram
Hindi

जैकी श्राफ की तारीफ कर रहे फैंस

जैकी श्रॉफ की फिटनेस पर फैंस ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने कहा, ये सब्जियों का असर है।

Image credits: social media
Hindi

जैकी दादा को बताया फायर

दूसरे यूजर ने टाइगर श्रॉफ के पापा के लिए कहा, जग्गू दादा ऑन फायर । तीसरे शख्स ने लिखा- "look at the killer arms, deadlier than Kalesnikova."।

Image credits: instagram
Hindi

टाइगर श्रॉफ ने किया MMA Matrix Gym को प्रमोट

जैकी श्रॉफ के फिटनेस सेंटर, एमएमए मैट्रिक्स जिम में वर्क आउट करते हैं। इस सेंटर को उनके बेटे टाइगर श्रॉफ भी प्रमोट करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हीरो मूवी हुई सुपरहिट

जैकी श्रॉफ को सुभाष घई की फिल्म हीरो से डेब्यू किया था। इस मूवी ने उन्हें स्टार बना दिया था ।

Image credits: social media
Hindi

जैकी श्रॉफ की ब्लॉकबस्टर मूवी

जैकी श्रॉफ की हिट मूवी में परिंदा, राम लखन, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, तेरी मेहरबानियां, कर्मा, जवाब हम देंगे, त्रिदेव, बॉर्डर जैसी फिल्में शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

जैकी श्रॉफ की लास्ट रिलीज

जैकी श्रॉफ को लास्ट रिलीज मूवी 'मस्त में रहने का' में देखा गया था जिसमें नीना गुप्ता भी थीं ।

Image credits: social media
Hindi

जैकी श्रॉफ की अपकमिंग मूवी

जैकी श्रॉफ अगली बार वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन में दिखाई देंगे। इसमें कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी और सान्या मल्होत्रा ​​​​भी हैं । ये मूवी एटली की तमिल हिट थेरी का रीमेक है।

Image credits: social media

प्रेगनेंट DP का आखिर क्यों हटाया गया वीडियो,क्लिप पर फैंस ने उठाए सवाल

कौन हैं B-Town की टॉप एक्ट्रेसेस जो पहली बार सेलिब्रेट करेंगी मदर्स डे

स्टार किड्स को नहीं मिला नेपोटिज्म का फायदा, आखिरी नाम देख होंगे हैरान

लवली-डवली है बॉलीवुड की सास-बहू की ये 8 जोड़ियां, एक Jodi है सुपरहिट