Hindi

लवली-डवली है बॉलीवुड की सास-बहू की ये 8 जोड़ियां, एक Jodi है सुपरहिट

Hindi

1. काजोल-वीना देवगन

काजोल की अपनी सास वीना देवगन के साथ खास बॉन्डिंग है। काजोल अक्सर अपनी सास के साथ लवली-डवली फोटोज शेयर करती रहती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

2. करीना कपूर-शर्मिला टैगोर

करीना कपूर और शर्मिला टैगोर के बीच सास-बहू से ज्यादा दोस्त जैसा रिश्ता है। दोनों एक-दूसरे की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

3. ऐश्वर्या राय-जया बच्चन

जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय का खास ध्यान रखती हैं और हर जगह पूरा सपोर्ट करती हैं। कई बार दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली है।

Image credits: instagram
Hindi

4. दीपिका पादुकोण- अंजू भवनानी

दीपिका पादुकोण फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहती है और सास अंजू भवनानी के साथ वक्त गुजारने का कम मौका मिलता है। हालांकि, कई मौकों पर दोनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिली।

Image credits: instagram
Hindi

5. कैटरीना कैफ-वीना कौशल

कैटरीना कैफ की सास वीना कौशल हाउस वाइफ और बहुत ही सिम्पल लेडी है। जब भी मौका मिलता है कैटरीना-वीना एक-दूसरे के साथ शानदार वक्त गुजारती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. आलिया भट्ट-नीतू सिंह

नीतू सिंह और आलिया भट्ट की सास-बहू की जोड़ी सुपरहिट है। दोनों को अक्सर इवेंट्स में एक-दूसरे को सपोर्ट करते देखा जाता है। नीतू हमेशा अपनी बहू को दुलार करतीं दिखतीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7. सोनम कपूर-प्रिया आहूजा

सोनम कपूर भी अपनी सास प्रिया आहूजा के काफी क्लोज है। दोनों के बीच सास-बहू से ज्यादा मां-बेटी जैसी बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

8. जेनेलिया डीसूजा-वैशाली देशमुख

जेनेलिया डीसूजा अपनी सास वैशाल देशमुख के काफी क्लोज है। दोनों को कई मौके पर साथ में शानदार पोज देता देखा गया है।

Image credits: instagram

SRK नहीं, सलमान होते 200 करोड़ के मन्नत के मालिक, इस वजह से नहीं खरीदा

जानिए संजय लीला भंसाली की हीरामंडी की वजह से कौन सी 8फिल्मे OTT पर छाई

सलमान खान की बहन अर्पिता से तलाक...? आयुष शर्मा ने किया शॉकिंग खुलासा

बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने अकेले की बच्चों की परवरिश, जानें कौन है शामिल