नीना गुप्ता ने सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी मसाबा को पाला है।
करिश्मा कपूर ने पति से अलग होने के बाद अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश की है।
श्वेता तिवारी की दो शादियों से दो बच्चे हैं। अपने दोनों पति से अलग होने के बाद वो अकेले ही अपने बच्चों को पाल रही हैं।
मलाइका अरोड़ा ने अरबाज से तलाक लेने के बाद अपने बेटे अरहान को अकेले ही पाला पोसा।
अमृता सिंह ने सैफ अली खान से अलग होने के बाद दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम को अकेले ही पाला है।
उर्वशी ढोलकिया बहुत कम उम्र में मां बन गई थीं। तलाक होने के बाद से वो अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं।
सुष्मिता सेन सिंगल मदर हैं। उन्होंने बिना शादी के दो बेटियों को गोद लिया है और उनकी परवरिश की है।
जॉन अब्राहम ने छीन ली थी इस एक्टर की GF? 22 साल बाद हुआ यह खुलासा
सबको पछाड़ 1200 करोड़ी फिल्मों से BO तबाह करेगा देश का सबसे बड़ा विलेन
आ गई बॉर्डर 2 की रिलीज डेट, इस मामले में SRK की बादशाहत छीनेंगे सनी?
70+ हैं बॉलीवुड की ये 8 मदर्स, ऐसे मेंटेन रखा सॉलिड फिगर, TOP सीक्रेट