Hindi

सलमान खान की बहन अर्पिता से तलाक...? आयुष शर्मा ने किया शॉकिंग खुलासा

Hindi

क्या अर्पिता खान से होने वाला था आयुष शर्मा का तलाक

आयुष शर्मा ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया कि उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त आया था, जब उनके और अर्पिता खान के तलाक की ख़बरें आने लगी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

मीडिया ने पूछा था आयुष शर्मा से सवाल

आयुष शर्मा ने न्यूज 18 से बातचीत में बताया कि एक बार पैपराजी ने उनसे पूछा था कि क्या अर्पिता खान से उनका तलाक होने वाला है। खुद आयुष भी यह सवाल सुनकर हैरान रह गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

बेटे के साथ डोसा खाने निकले थे आयुष शर्मा

आयुष शर्मा के मुताबिक़, वे अपने बेटे के साथ डोसा खाने निकले थे। इसी दौरान पैपराजी के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पूछने लगे कि क्या वे तलाक की अर्जी लगाने जा रहे हैं?

Image credits: Social Media
Hindi

पैपराजी के सवाल पर ऐसा था आयुष शर्मा का रिएक्शन

आयुष के मुताबिक़, वे पैपराजी के सवाल से हैरान थे। वे कहते हैं, "जब मैं घर लौटा तो मैंने अर्पिता से पूछा कि वह मुझे तलाक दे रही है? इसके बाद हम दोनों ही इस पर खूब हंसे थे।"

Image credits: Social Media
Hindi

आयुष शर्मा की हर फिल्म देखती हैं अर्पिता

आयुष ने बताया कि उनकी पत्नी अर्पिता गंभीर आलोचक हैं।वे उनकी हर फिल्म देखती हैं। उन्होंने बताया कि वे मास फ़िल्में कर रहे हैं, जबकि अर्पिता को सच्ची घटनाओं पर बेस्ड फ़िल्में पसंद हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2014 में आयुष ने की सलमान की बहन से शादी

आयुष शर्मा ने 18 नवम्बर 2014 को सलमान खान की बहन अर्पिता खान से शादी की। दोनों के दो बच्चे हैं। इनमे बेटे का नाम आहिल और बेटी का नाम आयत है।

Image credits: Social Media
Hindi

आयुष शर्मा की आने वाली फ़िल्में

आयुष शर्मा पिछली बार फिल्म 'रुसलान' में दिखाई दिए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं दिखा सकी। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'AS03' और 'क्वथा' शामिल हैं, जो फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में हैं।

Image credits: Social Media

बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने अकेले की बच्चों की परवरिश, जानें कौन है शामिल

जॉन अब्राहम ने छीन ली थी इस एक्टर की GF? 22 साल बाद हुआ यह खुलासा

सबको पछाड़ 1200 करोड़ी फिल्मों से BO तबाह करेगा देश का सबसे बड़ा विलेन

आ गई बॉर्डर 2 की रिलीज डेट, इस मामले में SRK की बादशाहत छीनेंगे सनी?