Hindi

SRK नहीं, सलमान होते 200 करोड़ के मन्नत के मालिक, इस वजह से नहीं खरीदा

Hindi

200 करोड़ के बंगले के मालिक शाहरुख़ खान

शाहरुख़ मुंबई के बांद्रा इलाके में रहते हैं। उनके बंगले का नाम मन्नत लैंड्स एंड हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बैंडस्टैंड स्थित इस बंगले की मार्केट वैल्यू आज 200 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान हो सकते थे 'मन्नत' के मालिक

सलमान खान की मानें तो जिस बंगले में आज शाहरुख़ खान रहते हैं, उसके मालिक वे हो सकते थे। उन्होंने एक बातचीत में बताया था कि SRK से पहले उन्हें इस बंगले का ऑफर मिला था।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान को कब मिला था 'मन्नत' का ऑफर

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में सलमान से पूछा गया कि SRK के पास ऐसा क्या है, जिसे वे अपने पास चाहते थे? उन्होंने कहा- "मन्नत। इसका ऑफर पहले मुझे तब मिला था, जब मैंने शुरुआत की थी।"

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने आखिर क्यों नहीं खरीदा मन्नत?

बकौल सलमान, "मेरे पिता ने कहा- 'इतने बड़े घर में तुम करोगे क्या?' मैं शाहरुख़ से पूछना चाहता हूं- इतने बड़े घर में करता क्या है तू?"

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने आखिर क्यों नहीं खरीदा मन्नत?

बकौल सलमान, "मेरे पिता ने कहा- 'इतने बड़े घर में तुम करोगे क्या?' मैं शाहरुख़ से पूछना चाहता हूं- इतने बड़े घर में करता क्या है तू?"

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान ने कब खरीदा था 'मन्नत'

मन्नत का असली नाम विला विएना है। शाहरुख़ खान ने 2001 में यह प्रॉपर्टी लीज़ पर ली और इसका नाम मन्नत रख दिया। बताया जाता है कि उन्होंने इस बंगले के लिए 13.32 करोड़ रुपए चुकाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कितना है शाहरुख़ खान के मन्नत का एरिया

शाहरुख़ खान का बंगला मन्नत 2,446 वर्ग मीटर (26, 328.52 वर्ग फीट) में फैला हुआ है। इस सी-फेसिंग बंगले में शाहरुख़, उनकी पत्नी गौरी खान और तीनों बच्चे (आर्यन, सुहाना, अबराम) रहते हैं।

Image credits: Social Media

जानिए संजय लीला भंसाली की हीरामंडी की वजह से कौन सी 8फिल्मे OTT पर छाई

सलमान खान की बहन अर्पिता से तलाक...? आयुष शर्मा ने किया शॉकिंग खुलासा

बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने अकेले की बच्चों की परवरिश, जानें कौन है शामिल

जॉन अब्राहम ने छीन ली थी इस एक्टर की GF? 22 साल बाद हुआ यह खुलासा