Hindi

ऐसे बर्बाद हुआ अमीषा पटेल का फिल्मी करियर, ये शख्स है सारे फसाद की जड़

Hindi

अमीषा पटेल ने की करियर पर बात

अमीषा पटेल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट के साथ रिलेसनशिप के बारे में बोलने से उनके एक्टिंग करियर पर असर पड़ा और यह बर्बाद हो गया।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

इंडस्ट्री में ईमानदारी की कीमत नहीं

अमीषा पटेल ने कहा- इस इंडस्ट्री में यदि आप ईमानदार हैं, तो ईमानदारी का स्वागत नहीं किया जाता है। और मैं बहुत ईमानदार हूं क्योंकि मेरी लाइफ एकदम साफ है।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

अपने दिल की बात सुनती हूं- अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ने कहा- मैं ऐसी पर्सन हूं जो अपने दिल की सुनती है। और मुझे नहीं लगता है कि यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी कमी रही है।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

दो रिश्तों ने करियर पर असर डाला- अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ने कहा- निश्चित रूप से, केवल दो रिश्ते जो मैंने सार्वजनिक रूप से बनाए थे, उन्होंने मेरे करियर पर असर डाला। फिर 12-13 साल तक, मैं अकेली थी, कोई नहीं था।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

विक्रम भट्ट के साथ 5 साल रिलेशनशिप में

अमीषा पटेल-विक्रम भट्ट ने 5 साल तक डेट किया। दोनों के रिश्ते के बारे में सबको पता था। इसी कारण अमीषा का करियर बर्बाद हुआ। विक्रम की वजह से घरवालों से भी उनके रिश्ते खराब हो गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

FLOP रहा अमीषा पटेल का करियर

अमीषा पटेल ने अपने करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म कहो ना प्यार है से की थी। इसके बाद वह गदर एक प्रेमकथा को छोड़कर कोई खास हिट फिल्में नहीं दें पाईं।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

गदर 2 में नजर आएंगी अमीषा पटेल

अमीषा पटेल की अपककमिंग फिल्म गदर 2 है। 11 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म में अमीषा के साथ सनी देओल लीड रोल में है। यह फिल्म गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल है।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं अमीषा पटेल

अमीषा पटेल रियल लाइफ में बेहद बोल्ड है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी बोल्ड और सेक्सी फोटोज शेयर करती रहती हैं।

Image credits: ameesha patel instagram

अपने बच्चों को लिप Kiss कर फंसे ये 12 सेलेब्स, खूब हुई किरकिरी

6 स्टार्स ने हां कहने के बाद छोड़ीं फ़िल्में, कई अब भी अधर में लटकी हैं

क्यों फ्रेंचाइजी से रिप्लेस किए गए 8 स्टार, SRK-अक्षय कुमार भी हुए OUT

6 महीने में आएंगी 16 बड़ी फिल्में, सनी-SRK, सलमान सबकी साख दांव पर