भारत में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म कौन सी है? आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को शुरू में फ्लॉप करार दिया गया था लेकिन आज यह एक क्लासिक बॉलीवुड फिल्म है, जिसका नाम शोले है।
ब्लॉकबस्टर की बात करते हैं तो फिल्म का आंकलन बॉक्स ऑफिस पर की गई करोड़ों की कमाई से किया जाता है। हालांकि, बीते कुछ सालों में इसे टिकट बिक्री के हिसाब से केल्कुलेट किया जाता है।
हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है शोले। फ्लॉप घोषित की गई इस फिल्म ने 25 करोड़ टिकिटें बेचीं थीं, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है।
शोले ने भारतीय सिनेमा की परिभाषित बदल दी थी। फ्लॉप फिल्म कहलाने के बाद भी शोले ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।
इंडीसिने की रिपोर्ट की मानें तो शोले की भारत में 15 करोड़ टिकिट बिकी थी और छह साल तक चली। शोले की टिकिट यूरोप, उत्तरी अमेरिका और मध्य पूर्व में भी बिकी, जिससे 25 करोड़ कमाई हुई थी।
जब शोले रिलीज हुई तो इसे दर्शकों नहीं मिले। इसकी धीमी शुरुआत के कारण लोगों ने लिखना शुरू कर दिया कि यह फ्लॉप है। हालांकि, बाद में यह ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी।
शोले 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार अमजद खान लीड रोल में थे। इसके डायरेक्टर रमेश सिप्पी थे।
बता दें कि शोले में अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र पर फिल्माया गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे.. को शूट करने में 21 दिन लगे थे। ये गाना भी पॉपुलर है।