शाहरुख़ खान उस वक्त 15 साल के थे, जब उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान दुनिया को अलविदा कह गए थे। SRK ने एक बातचीत के दौरान अपने पिता की आखिरी याद शेयर की थी।
शाहरुख़ ने 'द अनुपम खेर शो : कुछ भी हो सकता है' में बताया था कि उनके पास पिता की अंतिम याद यह है कि उन्होंने उनसे आइसक्रीम मांगी थी, जो उन्होंने खुद लाकर उन्हें दी थी।
शाहरुख़ के मुताबिक़, उनके पिता को कैंसर था और उनका इलाज चल रहा था। जब लगा कि वे ठीक हैं तो उन्हें घर लाया गया। घर आने के बाद पिता ने आइसक्रीम मांगी और शाहरुख़ ने वह उन्हें लाकर दी।
शाहरुख़ के मुताबिक़, उनके पास उनके पिता की अंतिम झलक यह है कि उन्होंने उनके पैर देखे थे, जो ठंडे हो चुके थे। उन्होंने उनका चेहरा नहीं देखा, क्योंकि उन्हें बेहद दुख हो रहा था।
शाहरुख़ के मुताबिक़, उनके पिता ने कभी उन पर कुछ भी बनने का दबाव नहीं डाला। उन्होंने उन्हें यह कहा था कि वे वह बनें, जिसमें उन्हें दिली ख़ुशी मिले।
SRK के मुताबिक़, उनकी बहन शहनाज़ पिता के निधन के बाद डिप्रेशन में चली गई थी। जब वे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग कर रहे थे, तब उनकी बहन का स्विट्ज़रलैंड में इलाज चल रहा था।