Hindi

पिता की मौत के बाद शाहरुख़ ने क्यों नहीं देखा था उनका चेहरा? जानिए वजह

Hindi

जब शाहरुख़ खान ने अपने पिता को खोया

शाहरुख़ खान उस वक्त 15 साल के थे, जब उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान दुनिया को अलविदा कह गए थे। SRK ने एक बातचीत के दौरान अपने पिता की आखिरी याद शेयर की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है शाहरुख़ के पास उनके पिता की आखिरी याद

शाहरुख़ ने 'द अनुपम खेर शो : कुछ भी हो सकता है' में बताया था कि उनके पास पिता की अंतिम याद यह है कि उन्होंने उनसे आइसक्रीम मांगी थी, जो उन्होंने खुद लाकर उन्हें दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है शाहरुख़ के पिता का आइसक्रीम वाला यह किस्सा

शाहरुख़ के मुताबिक़, उनके पिता को कैंसर था और उनका इलाज चल रहा था। जब लगा कि वे ठीक हैं तो उन्हें घर लाया गया। घर आने के बाद पिता ने आइसक्रीम मांगी और शाहरुख़ ने वह उन्हें लाकर दी।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान ने अंतिम वक्त में नहीं देखा पिता का चेहरा

शाहरुख़ के मुताबिक़, उनके पास उनके पिता की अंतिम झलक यह है कि उन्होंने उनके पैर देखे थे, जो ठंडे हो चुके थे। उन्होंने उनका चेहरा नहीं देखा, क्योंकि उन्हें बेहद दुख हो रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ को उनके पिता ने क्या सीख दी थी?

शाहरुख़ के मुताबिक़, उनके पिता ने कभी उन पर कुछ भी बनने का दबाव नहीं डाला। उन्होंने उन्हें यह कहा था कि वे वह बनें, जिसमें उन्हें दिली ख़ुशी मिले।

Image credits: Social Media
Hindi

पिता के निधन के बाद डिप्रेशन में चली गई थी शाहरुख़ की बहन

SRK के मुताबिक़, उनकी बहन शहनाज़ पिता के निधन के बाद डिप्रेशन में चली गई थी। जब वे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग कर रहे थे, तब उनकी बहन का स्विट्ज़रलैंड में इलाज चल रहा था।

Image credits: Social Media

पहले दिन अजय देवगन की ये 10 मूवी रहीं सबसे कमाऊ, सिंघम अगेन इस नं. पर

कौन है यह हीरोइन, जो बिना शादी 3 साल तक सलमान खान के 'बेडरूम' में रही?

शाहरुख़ खान घंटे भर में निकाल लेते हैं आम कर्मचारी की सैलरी, जानिए कमाई

8 Flop के बाद अब इन 7 फिल्मों से धमाल मचाएंगे अक्षय कुमार, देखें List