पिता की मौत के बाद शाहरुख़ ने क्यों नहीं देखा था उनका चेहरा? जानिए वजह
Bollywood Nov 02 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
जब शाहरुख़ खान ने अपने पिता को खोया
शाहरुख़ खान उस वक्त 15 साल के थे, जब उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान दुनिया को अलविदा कह गए थे। SRK ने एक बातचीत के दौरान अपने पिता की आखिरी याद शेयर की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है शाहरुख़ के पास उनके पिता की आखिरी याद
शाहरुख़ ने 'द अनुपम खेर शो : कुछ भी हो सकता है' में बताया था कि उनके पास पिता की अंतिम याद यह है कि उन्होंने उनसे आइसक्रीम मांगी थी, जो उन्होंने खुद लाकर उन्हें दी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है शाहरुख़ के पिता का आइसक्रीम वाला यह किस्सा
शाहरुख़ के मुताबिक़, उनके पिता को कैंसर था और उनका इलाज चल रहा था। जब लगा कि वे ठीक हैं तो उन्हें घर लाया गया। घर आने के बाद पिता ने आइसक्रीम मांगी और शाहरुख़ ने वह उन्हें लाकर दी।
Image credits: Social Media
Hindi
शाहरुख़ खान ने अंतिम वक्त में नहीं देखा पिता का चेहरा
शाहरुख़ के मुताबिक़, उनके पास उनके पिता की अंतिम झलक यह है कि उन्होंने उनके पैर देखे थे, जो ठंडे हो चुके थे। उन्होंने उनका चेहरा नहीं देखा, क्योंकि उन्हें बेहद दुख हो रहा था।
Image credits: Social Media
Hindi
शाहरुख़ को उनके पिता ने क्या सीख दी थी?
शाहरुख़ के मुताबिक़, उनके पिता ने कभी उन पर कुछ भी बनने का दबाव नहीं डाला। उन्होंने उन्हें यह कहा था कि वे वह बनें, जिसमें उन्हें दिली ख़ुशी मिले।
Image credits: Social Media
Hindi
पिता के निधन के बाद डिप्रेशन में चली गई थी शाहरुख़ की बहन
SRK के मुताबिक़, उनकी बहन शहनाज़ पिता के निधन के बाद डिप्रेशन में चली गई थी। जब वे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग कर रहे थे, तब उनकी बहन का स्विट्ज़रलैंड में इलाज चल रहा था।