Bollywood

बच्चे पैदा करने के लिए एक्साइटेड हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या!

Image credits: Instagram

निखिल कामत के पॉडकास्ट पर पहुंची नव्या नंदा

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा हाल ही में निखिल कामत के पॉडकास्ट पर पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ तारा सुतारिया, कैवल्य वोहरा और आदित पलीचा भी थे।

Image credits: Instagram

निखिल कामत ने पूछा शादी का प्लान

निखिल कामत ने बातचीत के दौरान नव्या नवेली नंदा, तारा सुतारिया, कैवल्य वोहरा और आदित पलीचा से उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछा।

Image credits: Instagram

नव्या नंदा बोलीं- मैं बच्चे चाहती हूं

निखिल को जवाब देते हुए कैवल्य ने कहा, "मैं बच्चे पैदा करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।" नव्या ने इसी बात को आगे बढाते हुए कहा, "मैं जाहिरतौर पर शादी और बच्चे पैदा करूंगी।"

Image credits: Instagram

कब शादी करेंगी नव्या नंदा?

जब तारा ने नव्या से पूछा कि वे यह सब कब करेंगी तो उन्होंने जवाब दिया, "किसी स्टेज पर मैं शादी करना पसंद करूंगी।"

Image credits: Instagram

ट्रोलर्स को डील करने के तरीके पर क्या बोलीं नव्या?

जब नव्या से पूछा गया कि ट्रोलर्स को डील करने का सही तरीका क्या है तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ है और मैं उन्हें सुनने को तैयार हूं।"

Image credits: Instagram

सबका अलग अनुभव होता है : नव्या नवेली

नव्या नवेली नंदा ने आगे कहा, "अगर मैं ऐसा कुछ कर रही हूं, जो भारत की बड़ी आबादी की जरूरत को पूरा करता है तो मुझे उनके विचार और यकीन के बारे में पता होना चाहिए।"

Image credits: Instagram

नव्या बोलीं- आभारी हूं कि लोग मुझे जानते हैं

बकौल नव्या, "मैं आभारी हूं कि लोग मुझे हर दिन जानते हैं। लोगों की बातों के आधार पर सुधार करना बेहद जरूरी है। मैं इसे बेहद-बेहद गंभीरता से लेती हूं।"

Image credits: Instagram

श्वेता बच्चन नंदा की बेटी हैं नव्या नंदा

25 साल की नव्या नवेली नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता की बेटी हैं। फिल्मों से दूर वे आरा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी चलाती हैं, जिसमें उनकी पार्टनर मल्लिका साहनी हैं।

Image credits: Instagram