Hindi

TIGER 3: SRK ने 10 साल में 7 फिल्मों में किया कैमियो, एक भी HIT नहीं

Hindi

1. टाइगर 3 में शाहरुख़ खान

मनीष शर्मा निर्देशित और सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' में शाहरुख़ खान का कैमियो होगा।देखना यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस कदर चलती है।

Image credits: Facebook
Hindi

2. डिजास्टर रही लाल सिंह चड्ढा

2022 में शाहरुख़ खान ने आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' में कैमियो किया। अद्वैत चंदन के डायरेक्शन वाली यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

3. ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा थी एवरेज

2022 में अयान मुखर्जी निर्देशित और रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' का प्रदर्शन एवरेज रहा था। इस फिल्म में शाहरुख़ खान ने कैमियो अपीयरेंस दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

4. एवरेज प्रदर्शन वाली रॉकेट्री : द नम्बी इफेक्ट्स

2022 में ही शाहरुख़ खान ने आर. माधव डायरेक्टेड और स्टारर फिल्म 'रॉकेट्री : द नम्बी इफेक्ट्स' स्पेशल अपीयरेंस दिया था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस एवरेज रही थी।

Image credits: Facebook
Hindi

5. फ्लॉप 'ट्यूबलाइट' में था SRK का कैमियो

सलमान खान स्टारर 'ट्यूबलाइट' में शाहरुख़ खान का कैमियो था और यह फिल्म फ्लॉप रही थी। कबीर खान निर्देशित यह फिल्म 2017 में आई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

6. प्लस में रही थी 'ऐ दिल है मुश्किल'

रणबीर कपूर स्टारर 'ऐ दिल है मुश्किल' में शाहरुख़ खान का कैमियो था, जो 2015 में रिलीज हुई। करन जौहर निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्लस में रही थी।

Image credits: Facebook
Hindi

7. 'भूतनाथ रिटर्न्स' का था एवरेज प्रदर्शन

शाहरुख़ खान का कैमियो अमिताभ बच्चन स्टारर 'भूतनाथ रिटर्न्स' में देखने को मिला था। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म के डायरेक्टर नितीश तिवारी थे और यह एवरेज रही थी।

Image credits: Facebook
Hindi

8. डिजास्टर साबित हुई थी 'बॉम्बे टॉकीज'

2013 में करन जौहर निर्देशित 4 छोटी-छोटी कहानियों की एंथोलॉजी 'बॉम्बे टॉकीज' में शाहरुख़ खान का स्पेशल अपीयरेंस था। यह फिल्म डिजास्टर साबित ही थी।

Image credits: Facebook

सलमान खान की Tiger 3 देखने की ये हैं 7 सबसे बड़ी वजह

वो 9 धमाकेदार फिल्में जिसने सलमान खान को बनाया एक्शन हीरो

आखिर कितनी है सलमान खान की Tiger 3 की स्टार कास्ट की Fees

जब तक टाइगर मरा नहीं...सलमान खान की Tiger 3 के 7 धांसू डायलॉग्स