Hindi

जब तक टाइगर मरा नहीं...सलमान खान की Tiger 3 के 7 धांसू डायलॉग्स

Hindi

1.

मेरा नाम अविनाश सिंह राठौर है पर आप सबके लिए मैं टाइगर हूं।

Image credits: instagram
Hindi

2.

20 साल अपना सबकुछ इंडिया की इफाजत के लिए दिया, बदले में कुछ नहीं मांगा, पर आज मांग रहा हूं।

Image credits: instagram
Hindi

3.

आज आप सबको ये बताया जा रहा है कि टाइगर आपका दुश्मन है, टाइगर गद्दार है, टाइगर इज एनिमी नंबर वन।

Image credits: instagram
Hindi

4.

20 साल की सर्विस के बाद मैं इंडिया से अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं।

Image credits: instagram
Hindi

5.

मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा कि उसका बाप क्या था- गद्दार या देशभक्त।

Image credits: instagram
Hindi

6.

जिंदा रहा तो आपकी खिदमद में फिर हाजिर नहीं तो जयहिंद।

Image credits: instagram
Hindi

7.

जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।

Image credits: instagram
Hindi

दिवाली पर रिलीज होगी Tiger 3

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 इसी साल दिवाली के मौके पर 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

300 करोड़ के बजट में बनी Tiger 3

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को 300 करोड़ के बजट में तैयार किया किया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है।

Image credits: instagram

खुद को लगाया सलमान खान ने करोड़ों का चूना, 5 साल से तरस रहे 1 HIT को

देव आनंद के अपोजिट मिली फिल्म तो ऐसा था वहीदा रहमान का रिएक्शन

54 साल में 8 महिलाओं को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, 2 बहनें शामिल

कौन है वो सुपरस्टार, जिसके पीछे सैंडल उतार कर दौड़ी थीं शिल्पा शेट्टी?