Hindi

देव आनंद के अपोजिट मिली फिल्म तो ऐसा था वहीदा रहमान का रिएक्शन

Hindi

वहीदा रहमान को मिलेगा प्रतिष्ठित सम्मान

वहीदा रहमान को साल 2023 का ‘दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार दिया जाएगा ।

Image credits: Waheeda Rehman instagram
Hindi

वहीदा रहमान की पहली फिल्म

वहीदा रहमान ने साल 1955 में रोजुलु मरायी मूवी से तेलुगू इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी ।

Image credits: Waheeda Rehman instagram
Hindi

देव आनंद के साथ किया बॉलीवुड में डेब्यू

दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान ने देव आनंद के साथ राज खोसला की फिल्म 'सीआईडी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Image credits: Waheeda Rehman instagram
Hindi

राज खोसला ने अगली फिल्म के लिया किया साइन

वहीदा रहमान की एक्टिंग देखकर राज खोसला ने उन्हें' अगली सोलवा साल' फिल्म के लिए साइन कर लिया था

Image credits: Waheeda Rehman instagram
Hindi

वहीदा रहमान को देव आनंद के अपोजिट किया साइन

वहीदा रहमान को जब सीआईडी के लिए देव आनंद के अपोजिट साइन किया तो उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था ।

Image credits: Waheeda Rehman instagram
Hindi

देव आनंद की बड़ी फैन थी वहीदा रहमान

वहीदा रहमान ने बताया कि उनकी मुलाकात देव से सीआईडीके सेट पर हुई थी, मैं उनकी बड़ी फैन थी।

Image credits: Waheeda Rehman instagram
Hindi

देव साहब ने किया वहीदा का सपोर्ट

देव आनंद ने वहीदा रहमान को उनकी पहली हिंदी फिल्म सीआईडी के लिए भरपूर सपोर्ट दिया था ।

Image credits: Waheeda Rehman instagram

54 साल में 8 महिलाओं को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, 2 बहनें शामिल

कौन है वो सुपरस्टार, जिसके पीछे सैंडल उतार कर दौड़ी थीं शिल्पा शेट्टी?

करोड़ों के मालिक हैं चंकी पांडे, कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश

ऐसा क्या है परिणीति चोपड़ा के वेडिंग लहंगे में, जो 2500 घंटे में बना