वहीदा रहमान को साल 2023 का ‘दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार दिया जाएगा ।
वहीदा रहमान ने साल 1955 में रोजुलु मरायी मूवी से तेलुगू इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी ।
दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान ने देव आनंद के साथ राज खोसला की फिल्म 'सीआईडी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
वहीदा रहमान की एक्टिंग देखकर राज खोसला ने उन्हें' अगली सोलवा साल' फिल्म के लिए साइन कर लिया था
वहीदा रहमान को जब सीआईडी के लिए देव आनंद के अपोजिट साइन किया तो उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था ।
वहीदा रहमान ने बताया कि उनकी मुलाकात देव से सीआईडीके सेट पर हुई थी, मैं उनकी बड़ी फैन थी।
देव आनंद ने वहीदा रहमान को उनकी पहली हिंदी फिल्म सीआईडी के लिए भरपूर सपोर्ट दिया था ।
54 साल में 8 महिलाओं को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, 2 बहनें शामिल
कौन है वो सुपरस्टार, जिसके पीछे सैंडल उतार कर दौड़ी थीं शिल्पा शेट्टी?
करोड़ों के मालिक हैं चंकी पांडे, कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
ऐसा क्या है परिणीति चोपड़ा के वेडिंग लहंगे में, जो 2500 घंटे में बना