अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर चंकी पांडे की काफी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने साल 1978 में फिल्म 'आग ही आग' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
हालांकि चंकी पांडे को असली पहचान फिल्म 'तेजाब' में मुन्ना के किरदार से मिली थी और उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
चंकी पांडे भले ही हिंदी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आते हैं, लेकिन बांग्लादेशी फिल्मों के वो सुपरस्टार हैं। लगो उन्हें बांग्लादेश के शाहरुख खान की तरह मानते हैं।
अब चंकी इतनी फिल्मों में तो नजर नहीं आते हैं, लेकिन उनकी कमाई का मुख्य जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट है। वहीं वो अपनी पत्नी भावना के साथ मुंबई में एक फूड रेस्टोरेंट भी चलाते हैं।
इसके अलावा उनकी 'बॉलीवुड इलेक्ट्रिक' नाम से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है, जो खास तौर पर स्टेज शो के लिए जानी जाती है। वहीं उनके पास देश में कई रियल स्टेट प्रॉपर्टीज भी हैं।
वहीं चंकी के पास मुंबई में एक लग्जरी घर भी है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही चंकी पांडे लग्जरी कार के भी शौकीन हैं।
चंकी पांडे की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 160 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।