Bollywood

अर्चना पूरन सिंह ने सनी देओल को दिए जमकर Kiss,पर इस एक्टर को किया मना

Image credits: Archana Puran Singh instagram

अर्चना पूरन सिंह का बर्थडे

टीवी स्टार अर्चना पूरन सिंह 26 सितंबर को अपना 61 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं ।

Image credits: Archana Puran Singh instagram

अर्चना पूरन सिंह की डेब्यू फिल्म

अर्चना पूरन सिंह ने साल 1987 में नसीरुद्दीन शाह के अपोजिट जलवा फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था ।

Image credits: Archana Puran Singh instagram

अर्चना पूरन सिंह की सुपरहिट फिल्में

अर्चना ने 'राजा हिंदुस्तानी', 'कुछ कुछ होता है', 'अग्निपथ', 'सौदागर', 'प्यार का रोग', 'शोला और शबनम', 'बाज' और 'आशिक अवारा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Archana Puran Singh instagram

अर्चना पूरन सिंह ने दिए हॉट सीन

अर्चना पूरन सिंह ने साल 1990 में रिलीज़ हुई आग का गोला मूवी में सनी देओल के साथ हॉट और किसिंग सीन दिए थे।

Image credits: Archana Puran Singh instagram

अनुपम खेर को किस देने से किया इंकार

अर्चना पूरन सिंह ने इससे पहले अनुपम खेर को फिल्म लड़ाई में किस सीन देने से इंकार कर दिया था।

Image credits: Archana Puran Singh instagram

द कपिल शर्मा ने घर-घर में दिलाई पहचान

अर्चना पूरन सिंह अब टीवी इंडस्ट्री में जज की भूमिका में नज़र आती हैं। द कपिल शर्मा शो से उनको ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल हुई है।

Image credits: Archana Puran Singh instagram

अर्चना पूरन सिंह की फीस

द कपिल शर्मा शो में जज के तौर पर ज़ोर - ज़ोर से ठहाके लगाने के लिए वे एक एपिसोड के 10 लाख रुपए तक वसूलती हैं।

Image credits: Archana Puran Singh instagram

अर्चना पूरन सिंह की फैन फॉलोइंग

अर्चना पूरन सिंह की बड़ी फैन फॉलोइंग है । इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। 

Image credits: Archana Puran Singh instagram