Hindi

शादी में परिणीति ने पहने ऐसे कलीरे, इनमें भी छुपा है राघव से कनेक्शन

Hindi

फैंस को पसंद आया परिणीति का वेडिंग लुक

परिणीति चोपड़ा 'आम आदमी पार्टी' के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। शादी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को अपना वेडिंग लुक दिखाया।

Image credits: Social Media
Hindi

परिणीति ने पहने कस्टमाइज्ड कलीरे

इस दौरान सबकी निगाहें परिणीति के गोल्डन कलीरों पर अटक गईं। वहीं सेलिब्रिटी कलीरा डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने बताया कि परिणीति ने इन कलीरों को कस्टमाइज्ड करवाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कलीरों में बनी है परिणीति-राघव की प्यार की कहानी

इसके साथ ही मृणालिनी बताया कि परिणीति के इन कलीरों का राघव से खास कनेक्शन है। इसमें परिणीति और राघव की लव स्टोरी के एलिमेंट्स हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कलीरें में बनी हैं ये चीजें

इसमें कपल के नाम के शुरुआती अक्षर, एक ओंकार और ओम का प्रतीक, एक कॉफी मग, एक कपकेक, एक पंजाब माइलस्टोन और एक टेलीफोन बूथ शामिल थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कलीरें में बने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट

वहीं इसमें कुछ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी हैं, जैसे पियानो की चाबियां, विंटेज ग्रामोफोन भी कलीरों पर लटके हुए और इसके अलावा और भी बहुत कुछ था।

Image credits: Social Media
Hindi

कलीरें में थी परिणीति-राघव की लव-स्टोरी

मरिनालीनी चंद्रा ने अपने नोट में ये भी बताया कि परिणीति ने खुद इस बात को इंश्योर किया कि उनके कलीरे में उनकी और राघव की पूरी जर्नी शुमार हो।

Image credits: Social Media

SRK 9 महीने में दूसरी बार बने बॉक्स ऑफिस के किंग, JAWAN अब सबसे कमाऊ

शादी के अगले दिन बिना मेकअप दिखीं परिणीति चोपड़ा, गले से मंगलसूत्र गायब

जानें कैसे आप भी कर सकती हैं परिणीति चोपड़ा के ब्राइडल लुक को कॉपी

राघव चड्ढा की 4 खूबसूरत सालियां, इनमें से तीन शादी में नहीं हुईं शामिल