शादी में परिणीति ने पहने ऐसे कलीरे, इनमें भी छुपा है राघव से कनेक्शन
Bollywood Sep 25 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
फैंस को पसंद आया परिणीति का वेडिंग लुक
परिणीति चोपड़ा 'आम आदमी पार्टी' के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। शादी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को अपना वेडिंग लुक दिखाया।
Image credits: Social Media
Hindi
परिणीति ने पहने कस्टमाइज्ड कलीरे
इस दौरान सबकी निगाहें परिणीति के गोल्डन कलीरों पर अटक गईं। वहीं सेलिब्रिटी कलीरा डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने बताया कि परिणीति ने इन कलीरों को कस्टमाइज्ड करवाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
कलीरों में बनी है परिणीति-राघव की प्यार की कहानी
इसके साथ ही मृणालिनी बताया कि परिणीति के इन कलीरों का राघव से खास कनेक्शन है। इसमें परिणीति और राघव की लव स्टोरी के एलिमेंट्स हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कलीरें में बनी हैं ये चीजें
इसमें कपल के नाम के शुरुआती अक्षर, एक ओंकार और ओम का प्रतीक, एक कॉफी मग, एक कपकेक, एक पंजाब माइलस्टोन और एक टेलीफोन बूथ शामिल थे।
Image credits: Social Media
Hindi
कलीरें में बने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
वहीं इसमें कुछ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी हैं, जैसे पियानो की चाबियां, विंटेज ग्रामोफोन भी कलीरों पर लटके हुए और इसके अलावा और भी बहुत कुछ था।
Image credits: Social Media
Hindi
कलीरें में थी परिणीति-राघव की लव-स्टोरी
मरिनालीनी चंद्रा ने अपने नोट में ये भी बताया कि परिणीति ने खुद इस बात को इंश्योर किया कि उनके कलीरे में उनकी और राघव की पूरी जर्नी शुमार हो।