इस साल यानी 2023 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस साल क्रिस्मस पर शाहरुख खान-प्रभास की टक्कर होने वाली है।
इस साल क्रिस्मस के मौके पर यानी 22 दिसंबर को शाहरुख खान की डंकी और साउथ स्टार प्रभास की फिल्म सालार रिलीज हो रही है।
आपको बता दें कि शाहरुख खान की डंकी पहले से ही शेड्यूल है और ये 22 दिसंबर को रिलीज होगी। हालांकि, बीच में खबर आई थी ये पोस्टपोन हो गई है, लेकिन यह सिर्फ अफवाह थी।
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली था, लेकिन बाद में मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया। अब कहा जा रहा है कि ये 22 दिसंबर को रिलीज होगी।
इस साल बॉक्स ऑफिस पर बस शाहरुख खान का ही जलवा देखने को मिला। उनकी दोनों फिल्में पठान-जवान ने कमाई का नया बैंचमार्क सेट किया।
बात प्रभास की करें तो वे लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे हैं। 2017 के बाद आई साहो, राधे श्याम, आदिपुरुष सभी फिल्में सुपरफ्लॉर रही।
शाहरुख खान फिल्म डंकी में पहली बार तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी है। फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ हैं।
प्रभास फिल्म सालार में श्रुति हासन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे है। प्रशांत नील ने फिल्म को 400 करोड़ के बजट में तैयार किया है।