बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर देव आनंद की 26 सितंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 1923 में पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था।
कहा जाता है कि लड़कियां देव आनंद को काले कोट में देखते ही उनपर फिदा हो जाती थी। इतना ही नहीं उनके प्यार में पागल लड़कियां आत्महत्या तक कर लेती थी।
खबरों की मानें तो देव आनंद ने सफेद शर्ट और काले कोट का ट्रेंड शुरू किया था। इसी दौरान ऐसे हादसे हुए कि उनपर सफेद शर्ट-काले कोट पहनने पर बैन लगा दिया था।
आपको बता दें कि देव आनंद का असली नाम धर्मदेव पिशोरीमल आनंद था। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम चेंज कर लिया था और वे काफी पॉपुलर हुए।
कहा जाता है कि देव आनंद आगे पढ़ना चाहते थे लेकिन उनके पिता ने उन्हें पढ़ाई के लिए पैसा देने से मना कर दिया। तो पढ़ाई छोड़ एक्टिंग का सपना पूरा करने पर फोकस करना शुरू कर दिया था।
देव आनंद मुंबई आए, लेकिन काफी हाथ पैर मारने के बाद भी उन्हें फिल्में नहीं मिली। फिर उन्होंने अपना खर्च चलाने मिलिट्री सेंसर ऑफिस में नौकरी करना शुरू किया था।
नौकरी करने साथ देव आनंद नाटकों में काम करते थे। फिर 1946 में आई फिल्म हम एक है से उन्होंने एक्टिंग करियर शुरू किया पर पहचान उन्हें फिल्म जिद्दी से मिली।
देव आनंद ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। उन्होंने जॉनी मेरा नाम, सीआईडी, काला पानी, तेरे घर के सामने, हरे रामा हरे कृष्णा,गाइड जैसी कई फिल्मों में काम किया।