कौन है ये एक्टर जिसका काला कोट देख आत्महत्या करने लगती थी लड़कियां
Hindi

कौन है ये एक्टर जिसका काला कोट देख आत्महत्या करने लगती थी लड़कियां

देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी
Hindi

देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर देव आनंद की 26 सितंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 1923 में पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था।

Image credits: instagram
देव आनंद के काले कोट का किस्सा
Hindi

देव आनंद के काले कोट का किस्सा

कहा जाता है कि लड़कियां देव आनंद को काले कोट में देखते ही उनपर फिदा हो जाती थी। इतना ही नहीं उनके प्यार में पागल लड़कियां आत्महत्या तक कर लेती थी।

Image credits: instagram
देव आनंद के सफेद शर्ट-काले कोट पर बैन
Hindi

देव आनंद के सफेद शर्ट-काले कोट पर बैन

खबरों की मानें तो देव आनंद ने सफेद शर्ट और काले कोट का ट्रेंड शुरू किया था। इसी दौरान ऐसे हादसे हुए कि उनपर सफेद शर्ट-काले कोट पहनने पर बैन लगा दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

देव आनंद का असली नाम

आपको बता दें कि देव आनंद का असली नाम धर्मदेव पिशोरीमल आनंद था। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम चेंज कर लिया था और वे काफी पॉपुलर हुए।

Image credits: instagram
Hindi

देव आनंद ने ऐसे किया एक्टिंग का सपना पूरा

कहा जाता है कि देव आनंद आगे पढ़ना चाहते थे लेकिन उनके पिता ने उन्हें पढ़ाई के लिए पैसा देने से मना कर दिया। तो पढ़ाई छोड़ एक्टिंग का सपना पूरा करने पर फोकस करना शुरू कर दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्में नहीं मिली तो देव आनंद ने की नौकरी

देव आनंद मुंबई आए, लेकिन काफी हाथ पैर मारने के बाद भी उन्हें फिल्में नहीं मिली। फिर उन्होंने अपना खर्च चलाने मिलिट्री सेंसर ऑफिस में नौकरी करना शुरू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

नाटकों में किया देव आनंद ने काम

नौकरी करने साथ देव आनंद नाटकों में काम करते थे। फिर 1946 में आई फिल्म हम एक है से उन्होंने एक्टिंग करियर शुरू किया पर पहचान उन्हें फिल्म जिद्दी से मिली।

Image credits: instagram
Hindi

देव आनंद की फिल्में

देव आनंद ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। उन्होंने जॉनी मेरा नाम, सीआईडी, काला पानी, तेरे घर के सामने, हरे रामा हरे कृष्णा,गाइड जैसी कई फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram

स्वरा भास्कर की बेटी की पहली तस्वीरें, एक्ट्रेस 2 दिन पहले ही बनी मां

शादी में परिणीति ने पहने ऐसे कलीरे, इनमें छुपा है पति राघव से कनेक्शन

SRK 9 महीने में दूसरी बार बने बॉक्स ऑफिस के किंग, JAWAN अब सबसे कमाऊ

शादी के अगले दिन बिना मेकअप दिखीं परिणीति चोपड़ा, गले से मंगलसूत्र गायब