कौन है ये एक्टर जिसका काला कोट देख आत्महत्या करने लगती थी लड़कियां
Bollywood Sep 26 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी
बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर देव आनंद की 26 सितंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 1923 में पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था।
Image credits: instagram
Hindi
देव आनंद के काले कोट का किस्सा
कहा जाता है कि लड़कियां देव आनंद को काले कोट में देखते ही उनपर फिदा हो जाती थी। इतना ही नहीं उनके प्यार में पागल लड़कियां आत्महत्या तक कर लेती थी।
Image credits: instagram
Hindi
देव आनंद के सफेद शर्ट-काले कोट पर बैन
खबरों की मानें तो देव आनंद ने सफेद शर्ट और काले कोट का ट्रेंड शुरू किया था। इसी दौरान ऐसे हादसे हुए कि उनपर सफेद शर्ट-काले कोट पहनने पर बैन लगा दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
देव आनंद का असली नाम
आपको बता दें कि देव आनंद का असली नाम धर्मदेव पिशोरीमल आनंद था। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम चेंज कर लिया था और वे काफी पॉपुलर हुए।
Image credits: instagram
Hindi
देव आनंद ने ऐसे किया एक्टिंग का सपना पूरा
कहा जाता है कि देव आनंद आगे पढ़ना चाहते थे लेकिन उनके पिता ने उन्हें पढ़ाई के लिए पैसा देने से मना कर दिया। तो पढ़ाई छोड़ एक्टिंग का सपना पूरा करने पर फोकस करना शुरू कर दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्में नहीं मिली तो देव आनंद ने की नौकरी
देव आनंद मुंबई आए, लेकिन काफी हाथ पैर मारने के बाद भी उन्हें फिल्में नहीं मिली। फिर उन्होंने अपना खर्च चलाने मिलिट्री सेंसर ऑफिस में नौकरी करना शुरू किया था।
Image credits: instagram
Hindi
नाटकों में किया देव आनंद ने काम
नौकरी करने साथ देव आनंद नाटकों में काम करते थे। फिर 1946 में आई फिल्म हम एक है से उन्होंने एक्टिंग करियर शुरू किया पर पहचान उन्हें फिल्म जिद्दी से मिली।
Image credits: instagram
Hindi
देव आनंद की फिल्में
देव आनंद ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। उन्होंने जॉनी मेरा नाम, सीआईडी, काला पानी, तेरे घर के सामने, हरे रामा हरे कृष्णा,गाइड जैसी कई फिल्मों में काम किया।