पिछले कुछ सालों से साउथ वर्सेस बॉलीवुड को लेकर बहस चल रही है। दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स इस मुद्दे पर अक्सर बहस भी करते नजर आते हैं।
कई बार इस बात को लेकर भी बहस हुई है कि साउथ इंडस्ट्री बॉलीवुड से ज्यादा बेहतर काम कर रही हैं। अब इस पर अमिताभ बच्चन भी बोले।
हाल ही में एक इवेंट में अमिताभ बच्चन ने साउथ वर्सेस बॉलीवुड को लेकर बात की। उन्होंने कहा- साउथ को बॉलीवुड से बेहतर बताता सही नहीं है।
अमिताभ बच्चन ने कहा रीजनल सिनेमा काफी अच्छा काम कर रहा है, लेकिन यह कहना कि वो बॉलीवुड से बेहतर है, सही नहीं है। उन्होंने तमिल-मलयालम सिनेमा की तारीफ भी की।
पुणे में सिम्बायोसिस फिल्म फेस्टिवल में शामिल अमिताभ बच्चन ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री को कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है। इसपर कई आरोप भी लगते हैं।
अमिताभ बच्चन ने कहा साउथ भी उसी तरह की फिल्में बना रहा है जैसा हम हिंदी में बना रहे है। वो ड्रेसिंग पर ज्यादा काम करते हैं ताकि सुंदर दिखे।
अमिताभ बच्चन ने इस दौरान यह भी कहा कि साउथ में हमारी कई फिल्मों का रीमेक बना है। बता दें कि बिग बी की भी कुछ फिल्मों का रीमेक साउथ में बना है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन 2024 में कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे। इसके अलावा वह 3 और फिल्मों में भी दिखाई देंगे, जिनमें कन्नड़ फिल्म बटरफ्लाई और तमिल फिल्म वेट्टैयन है।