Hindi

अमिताभ बच्चन-रेखा की वो 9 फ़िल्में, जिनमें दिखा कपल का रोमांस!

70 साल की हो चुकीं रेखा और 82 साल के होने जा रहे अमिताभ बच्चन का नाम भले ही 1970 और 1980 के दशक में जुड़ता था। जानिए अमिताभ संग रेखा की 10 रोमांस वाली फिल्मों के बारे में...

Hindi

1. दो अनजाने (1976)

दुलाल गुहार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था। फिल्म में अमिताभ और रेखा मिडिल क्लास लवर बने थे। कथिततौर पर इसी फिल्म के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

2. आलाप (1977)

ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन और रेखा की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

3. खून पसीना (1977)

इस फिल्म में रेखा अमिताभ बच्चन की गर्लफ्रेंड बनी थीं और दोनों के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म का डायरेक्शन राकेश कुमार ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

4. गंगा की सौगंध (1978)

फिल्म में अमिताभ बच्चन डकैत बने थे और रेखा ने एक ऐसी महिला का रोल किया था, जो उनसे प्यार करती है। सुल्तान अहमद ने फिल्म का डायरेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

5.मुकद्दर का सिकंदर (1978)

प्रकाश मेहरा निर्देशित इस फिल्म में रेखा तवायफ जोहरा बेगम बनी थीं, जिसे सिकंदर (अमिताभ बच्चन) से प्यार हो जाता है। इस फिल्म में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

6.मिस्टर नटवरलाल (1979)

राकेश कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया। फिल्म में नटवरलाल (अमिताभ बच्चन) और शन्नो (रेखा) के बीच खूब रोमांस देखने को मिला है।

Image credits: Social Media
Hindi

7. सुहाग (1979)

इस फिल्म में भी रेखा और अमिताभ बच्चन के रोमांस ने सबका दिल जीता था। इस फिल्म का निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

8.राम बलराम (1980)

विजय आनंद के निर्देशन वाली इस फिल्म में भी रेखा और अमिताभ बच्चन की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों ने खूब पसंद की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

9.सिलसिला (1981)

फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और इसमें जया बच्चन अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच लव ट्राएंगल था। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड यह फिल्म रेखा और अमिताभ की संग आखिरी फिल्म थी।

Image credits: Social Media
Hindi

नोट :

अमिताभ और रेखा ने पहली बार फिल्म 'नमक हराम' (1973) में साथ में की थी। लेकिन इसमें उनका रोमांटिक एंगल ना था। 'ईमान धरम' (1977) और 'कसमे वादे' (1978) में अमिताभ-रेखा ने काम किया है।

Image credits: Social Media

Bhool Bhulaiyaa 3 के 10 डायलॉग्स, कुछ हंसाते, कुछ करते हैं रोंगटे खड़े!

'भूल भुलैया 3' में 5 हीरोइन, ट्रेलर में दिखे ये 11 बड़े चेहरे

अमिताभ बच्चन के 10 आइकॉनिक डायलॉग, कभी नहीं निकल सकते दिल से

अमिताभ बच्चन की 10 अमर फिल्म, कोई नहीं भूल सकता इनका नाम