Hindi

अमिताभ बच्चन की 10 अमर फिल्म, कोई नहीं भूल सकता इनका नाम

Hindi

1. जंजीर (1973)

अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर ने उन्हें सुपरस्टार और एंग्री यंगमैन बना दिया था। प्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके साथ जया भादुड़ी और प्राण लीड रोल में थे।

Image credits: instagram
Hindi

2. दीवार (1975)

यश चोपड़ा की फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन ने अपने किरदार से सभी का दिल जीत लिया था। फिल्म में उनके साथ शशि कपूर, नीतू सिंह और परवीन बाबी लीड रोल में थे।

Image credits: instagram
Hindi

3. शोले (1975)

इंडियन सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक अमिताभ बच्चन की शोले को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। रमेश सिप्पी की फिल्म में धर्मेंद्र हेमा मालिनी, जया बच्चन लीड रोल में थे।

Image credits: instagram
Hindi

4. डॉन (1978)

चंद्रा भरोट की फिल्म डॉन को लेकर कहा गया था ये फिल्म फ्लॉप साबित होगी। लेकिन फिल्म ने रिलीज के साथ धमाका किया। फिल्म में बिग बी डबल रोल में थे। उनके साथ जीनत अमान-प्राण भी थे।

Image credits: instagram
Hindi

5. त्रिशूल (1978)

अमिताभ बच्चन की बेहतरीन और हिट फिल्मों में एक त्रिशूल को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में बिग बी के साथ शशि कपूर, राखी और हेमा मालिनी थे।

Image credits: instagram
Hindi

6. अग्निपथ (1990)

मुकुल आनंद की फिल्म अग्निपथ में अमिताभ बच्चन की अलग स्टाइल देखने को मिली। फिल्म में उन्होंने अपनी आवाज भी बदली थी। इसमें उनके साथ माधवी, नीलम और मिथुन चक्रवर्ती थे।

Image credits: instagram
Hindi

7. ब्लैक (2005)

संजयलीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में अमिताभ बच्चन ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी की दिल जीता। फिल्म में बिग बी के साथ रानी मुखर्जी लीड रोल में थी।

Image credits: instagram
Hindi

8. बागबान (2003)

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म बागबान एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी,जिसे काफी पसंद किया गया। फिल्म को रवि चौड़ा ने डायरेक्ट किया था।

Image credits: instagram
Hindi

9. पा (2009)

अमिताभ बच्चन की आाइकॉनिक फिल्मों में से एक पा, इसे आर बाल्की ने डायरेक्ट किया। इस फिल्म में बिग बी को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। 

Image credits: instagram
Hindi

10. पीकू (2015)

सुजीत सरकार की फिल्म पीकू में अमिताभ बच्चन द्वारा निभाए गए रोल को आज भी याद किया जाता है। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और इरफान खान लीड रोल में थे।

Image credits: instagram

50 सालों से सिर्फ जया कर रही अमिताभ बच्चन के घर का 1 फैसला, जानें क्या

जया-रेखा नहीं इन हसीनाओं पर भी आ चुका है अमिताभ बच्चन का दिल

श्वेता तिवारी की 24 साल की बेटी पलक की अबतक की 10 सबसे बवाल PHOTOS

इन 7 वजह से BO पर धमाका करेगी Singham Returns, जानें क्या है खास?