Hindi

कौन है बॉलीवुड सुपरस्टार का ये दामाद, जो चलाता है 7000 करोड़ की कंपनी

Hindi

सुर्खियों में बच्चन फैमिली

बी टाउन में इन दिनों बच्चन फैमिली की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। दरअसल, फैमिली की तीसरी पीढ़ी यानी अगस्त्या नंदा ने बॉलीवुड में कदम रख दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

नामी बिजनेसमैन के बेटे है अगस्त्या नंदा

आपको बता दें कि अगस्त्या नंदा जानेमाने बिजनेसमैन निखिल नंदा के बेटे हैं। निखिल कपूर फैमिली है और बच्चन्स से उनका खास रिश्ता है।

Image credits: instagram
Hindi

कौन है निखिल नंदा

आपको बता दें कि निखिल नंदा बॉलीवुड के मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन के दामाद और श्वेता बच्चन के पति हैं। इसके अलावा उनकी पहचान राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे के रूप में भी है।

Image credits: instagram
Hindi

7000 Cr का बिजनेस है निखिल नंदा का

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा का 7000 करोड़ का बिजनेस है। वे एस्कॉर्ट्स कंपनी के एमडी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

निखिल नंदा के दादा ने शुरू की थी एस्कॉर्ट्स

निखिल नंदा के दादा हर प्रसाद नंदा ने 1944 में एस्कॉर्ट्स की स्थापना की। उनके बाद निखिल के पिता राजन ने कंपनी चलाई। 2005 में निखिल एस्कॉर्ट्स ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर बने।

Image credits: instagram
Hindi

निखिल नंदा के बारे में

निखिल नंदा का जन्म दिल्ली में हुआ था। निखिल ने देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल में बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री ली है।

Image credits: instagram
Hindi

1997 में हुई थी श्वेता बच्चन से शादी

निखिल नंदा की शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन 1997 में हुई थी। कपल के 2 बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्या नंदा है।

Image credits: instagram
Hindi

एनिमल स्टार रणबीर कपूर के भाई हैं निखिल नंदा

आपको बता दें कि एनिमल स्टार रणबीर कपूर और निखिल नंदा रिश्ते में कजिन भाई है। निखिल, रणबीर की बुआ रितु नंदा के बेटे हैं। 

Image credits: instagram

SRK की पठान-जवान से आगे निकली ANIMAL, इस मामले में दी जबदस्त पटखनी

3420 करोड़ का मालिक, 100 CR का घर, SRK के बाद सबसे अमीर है ये एक्टर

2024 में धमाका करने आ रही 10 मूवीज, 2 सुपरस्टार के बीच होगा महा क्लैश

Animal ने 'ग़दर 2' की कुल कमाई को पछाड़ा, इतना हुआ 10 दिन का कलेक्शन