Hindi

3420 करोड़ का मालिक, 100 CR का घर, SRK के बाद सबसे अमीर है ये एक्टर

Hindi

फाइटर का टीज़र हुआ सुपरहिट

ऋतिक रोशन(  Hrithik Roshan )बॉलीवुड के सबसे कामयाब स्टार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म फाइटर ( fighter) का टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ है। इस मूवी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है

Image credits: instagram
Hindi

ऋतिक रोशन ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर किया काम

ऋतिक रोशन बेहद टेलेंटेड एक्टर हैं। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया है। 

Image credits: Facebook
Hindi

पहली फीस 100 रुपए, अब 100 करोड़ के घर में रहते हैं ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने 6 साल की उम्र में  आशा मूवी में जीतेंद्र के साथ एक डांस नंबर में पार्टीसिपेट किया था । इसके लिए उन्हें 100 रुपए मिले थे। वहीं अब उनके घर की कीमत 100 करोड़ रुपए है। 

Image credits: Facebook
Hindi

ऋतिक रोशन की फिल्में

ऋतिक रोशन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट  आप के दीवाने, आस पास, आसरा प्यार दा और भगवान दादा जैसी फिल्मों में काम किया है। 

Image credits: Facebook
Hindi

ऋतिक रोशन ने पहली मूवी हुई सुपरिहट

ऋतिक रोशन ने साल 2000 में फिल्म कहो ना... प्यार है से डेब्यू किया था। इस मूवी ने 78.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था ।

Image credits: Facebook
Hindi

ऋतिक रोशन को मिले शादी के हजारों प्रपोजल

ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कहो ना प्यार है की  रिलीज़ के साथ हजारों लड़कियां उनकी दीवानी हो गई थी । उन्हें तकरीबन 30 हज़ार लड़कियों ने शादी का प्रपोज़ल दिया था ।

Image credits: Social Media
Hindi

ऋतिक रोशन की फिल्में

बीते 23 सालों में ऋतिक रोशन ने War, Krrish 3, Krrish,Dhoom 2  जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं । वे अब सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले एक्टर की कतार में खड़े हो गए  हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऋतिक रोशन ने बढ़ाई फीस

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ऋतिक रोशन एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए ( फिल्म का प्रॉफिट शेयरिंग मिलाकर ) तक वसूलते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

Hrithik Roshan's net worth

ऋतिक रोशन, शाहरुख खान के बाद भारत के दूसरे सबसे अमीर अभिनेता हैं। सियासत डेली के मुताबिक, ऋतिक की कुल संपत्ति 3420 करोड़ रुपये है।

Image credits: instagram

2024 में धमाका करने आ रही 10 मूवीज, 2 सुपरस्टार के बीच होगा महा क्लैश

Animal ने 'ग़दर 2' की कुल कमाई को पछाड़ा, इतना हुआ 10 दिन का कलेक्शन

Animal में इंटीमेट हुईं तृप्ति डिमरी, सीन देख घूम गया पैरेंट्स का माथा

दूसरे शनिवार ये 10 मूवीज रहीं सबसे कमाऊ, टॉप 2 में SRK की फिल्म नहीं