Animal में इंटीमेट हुईं तृप्ति डिमरी, सीन देख घूम गया पैरेंट्स का माथा
Bollywood Dec 10 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
तृप्ति डिमरी का इंटीमेट सीन चर्चा में
फिल्म 'एनिमल' से रणबीर कपूर के साथ फिल्माया गया तृप्ति डिमरी का इंटीमेट सीन खूब चर्चा में हैं। अब एक बातचीत में तृप्ति ने इस सीन पर अपने पैरेंट्स का रिएक्शन शेयर किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
इंटीमेट सीन पर क्या बोले तृप्ति डिमरी के पैरेंट्स
तृप्ति ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, "पैरेंट्स थोड़े अचंभित हुए। वे बोले- 'हमने फिल्मों में कभी ऐसा कुछ नहीं देखा और तुमने वह कर दिखाया।' उन्हें उस सीन से उबरने में समय लगा।"
Image credits: Facebook
Hindi
तृप्ति डिमरी के पैरेंट्स ने यह भी कहा
बकौल तृप्ति, "हालांकि, वे मेरे प्रति स्वीट रहे। उन्होंने कहा- तुम्हे यह नहीं करना चाहिए था। फिर भी ठीक है। पैरेंट्स के तौर पर जाहिरतौर पर हम इसे महसूस महसूस करेंगे।"
Image credits: Facebook
Hindi
तृप्ति डिमरी ने पैरेंट्स को कैसे समझाया?
तृप्ति कहती हैं, "मैंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया। यह मेरा काम है और मैं सहज- सुरक्षित हूं। मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं। मैं एक्ट्रेस हूं, अपने किरदार में 100% ईमानदार थी।"
Image credits: Facebook
Hindi
इंटीमेट सीन की शूटिंग तृप्ति डिमरी ने कैसे की?
तृप्ति के मुताबिक़, सीन के दौरान मेकर्स ने उन्हें सहज महसूस कराया। उनके मुताबिक़, मेकर्स ने यह सुनिश्चित किया कि सीन की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर, DOP समेत सिर्फ 5 लोग सेट पर रहें।
Image credits: Facebook
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही 'एनिमल'
1 दिसंबर को रिलीज हुई 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही हैं। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म ने भारत में नेट 395.27 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 660 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।