कौन है 43 साल का बॉलीवुड हीरो जो बर्थडे पर हुआ न्यूड, इसलिए भड़के लोग
Bollywood Dec 10 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
43 साल के हुए विद्युत जामवाल
विद्युत जामवाल 10 दिसंबर को 43 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपना जन्मदिन बहुत ही अलग तरीके से सेलिब्रेट किया।
Image credits: instagram
Hindi
विद्युत जामवाल ने शेयर की न्यूड फोटोज
विद्युत जामवाल ने बर्थडे पर अपने इंस्टाग्राम पर कुछ न्यूड फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।
Image credits: instagram
Hindi
जंगल में दिखे विद्युत जामवाल
विद्युत जामवाल ने जो फोटोज शेयर की है, उसमें वह जंगल में अकेले नजर आ रहे हैं। वे पेड़ के पास आग जलाकर चाय बनाते दिख रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
विद्युत जामवाल को देख भड़के लोग
विद्युत जामवाल की न्यूड फोटोज पर तो लोग भड़क ही रहे हैं, साथ ही उन्हें पेड़ के पास आग लगाकर चाय बताने देख खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
विद्युत जामवाल पर लोगों ने किए कमेंट्स
विद्युत जामवाल को देखकर एक ने लिखा- पेड़ को जलाकर क्यों खाना बना रहे हो। एक बोला- मुझे को पेड़ की चिंता हो रही है। एक ने लिखा- चाय के लिए पेड़ में आग लगा दी।
Image credits: instagram
Hindi
विद्युत जामवाल की रणवीर सिंह से तुलना
विद्युत जामवाल को न्यूड देख कई लोग उनकी तुलना रणवीर सिंह से कर रहे हैं। एक ने लिखा- अरे रणवीर सर आप! एक बोला- इसे भी उर्फी जावेद की हवा लग गई है।
Image credits: instagram
Hindi
विद्युत जामवाल को किया ट्रोल
विद्युत जामवाल को ट्रोल करते हुए एक ने लिखा- मैं तो तुझे हीरो समझता था तू तो आदि मानव निकला रे। एक ने पूछा- कैमरामैन कौन था। एक बोला- लगता है फिर सेआदि मानव का युग आ गया है।
Image credits: instagram
Hindi
विद्युत जामवाल का अफेयर
विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी के अफेयर के चर्चे भी खूब रहे हैं। कुछ का कहना है कि दोनों लंदन में शादी करेंगे तो कुछ का कहना है कि दोनों का रिश्ता टूट गया है।