Bollywood

कौन है ये एक्टर जिससे लोगों ने छीन लिए तीन घर,फुटपाथ पर चमकी किस्मत

Image credits: social media

पिता ने चुना वारिसी उपनाम

अरशद के पिता अहमद अली खान एक कवि और सिंगर थे। उन्होंने उपनाम वारसी अपनाया, क्योंकि वह सूफी संत वारिस के  फॉलोर्अस थे।

Image credits: instagram

अरशद वारसी कम उम्र में हो गए अनाथ

जब अरशद 18 साल के थे, तब उनके पिता का बोन कैंसर की वजह से मौत हो गई । पिता के निधन के दो साल बाद अरशद की मां की दोनों किडनी फेल होने से मौत हो गई।

Image credits: instagram

किराएदारों ने किया बिल्डिंग पर कब्जा

अरशद वारसी के पास दो विल्डिंग थी, जिस पर किराएदारों ने मालिकाना का दावा ठोंक दिया था । केस हारने के के बाद उनके हाथ से ये दोनों इमारतें निकल गईं।

Image credits: instagram

हाथ से निकल गईं संपत्तियां

अरशद वारसी की फैमिली के पास जुहू में बंगला भी था, लेकिन ये भी उनके हाथ से निकल गया । इसके बाद अरशद ने स्कूल छोड़ दिया और सेल्समैन की नौकरी करने लगे।

Image credits: instagram

बसों में बेचते थे ब्यूटी प्रोडक्ट

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद बोरीवली और बांद्रा के बीच बसों में लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेचते थे। उन्होंने एक फोटो लैब में काम भी किया था।

Image credits: instagram

नौकरी की वजह से ठुकराई फिल्म का ऑफर

डांस के शौकीन अरशद अकबर सामी के डांस ग्रुप में शामिल हो गए, वे कोरियोग्राफर बन गए। इस नौकरी की वजह से उन्होंने जॉय ऑगस्टीन के फिल्म के ऑफर पर भी ध्यान नहीं दिया ।

Image credits: instagram

अमिताभ बच्चन की कंपनी ने दिया मौका

अरशद वारसी को जब जया बच्चन ने ABCL कंपनी की तेरे मेरे सपने का ऑफर दिया था। इसके बाद उन्होंने वापस मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: instagram

सर्किट किरदार से पॉप्युलर हुए अरशद

अरशद वारसी को मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी में सर्किट के किरदार ने जमकर पॉप्युलैरिटी दिलाई थी।

Image credits: instagram

अरशद वारसी की सुपरहिट मूवी

अरशद वारसी ने गोलमाल: फन अनलिमिटेड, क्रेजी 4, धमाल, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, इश्किया, फालतू, डबल धमाल, गोलमाल अगेन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram

अरशद वारसी की नेटवर्थ

ज़ी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अरशद वारसी की नेटवर्थ 125 करोड़ रुपए है। एक्टर ने अपनी लाइफ में लंबे स्ट्रगल के बाद सक्सेस हासिल की है।

Image credits: instagram