Bollywood

अमिताभ की सबसे डिजास्टर फिल्म: रेखा का 'डबल रोल', 13 स्टार्स ने ठुकराई

Image credits: Social Media

25 साल की हुई सूर्यवंशम

अमिताभ बच्चन स्टारर 'सूर्यवंशम' 25 साल की हो गई है। यह फिल्म 21 मई 1999 को रिलीज हुई थी और आज भी दर्शकों के बीच पॉपुलर है। जानिए फिल्म से जुड़े रोचक फैक्ट्स...

Image credits: Social Media

मेकर्स बाप-बेटी की जोड़ी को फिल्म में लेना चाहते थे

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सूर्यवंशम के मेकर्स इस फिल्म में रियल लाइफ बाप-बेटे यानी अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि, बाद में उन्होंने विचार बदल दिया।

Image credits: Social Media

अमिताभ बच्चन का था फिल्म में डबल रोल

अमिताभ इस फिल्म में ठाकुर भानुप्रताप और उनके बेटे हीरा ठाकुर के रोल में नज़र आए थे। लेकिन इससे भी दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने खुद से 17 साल छोटी जयसुधा के बेटे का रोल निभाया था।

Image credits: Social Media

अमिताभ बच्चन की दो ऑनस्क्रीन बीवियां और उनका रेखा कनेक्शन

फिल्म में भानुप्रताप की पत्नी जयसुधा और हीरा ठाकुर की पत्नी सौंदर्या बनी थीं। दोनों साउथ हीरोइनें हैं और दोनों की डबिंग रेखा ने की थी, जो बिग बी सो-कॉल्ड गर्लफ्रेंड रही हैं।

Image credits: Social Media

शेफाली शाह ने ठुकराया था अमिताभ बच्चन के अपोजिट रोल

'वक्त : रेस अगेंस्ट टाइम' में अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल करने वाली शेफाली शाह को 'सूर्यवंशम' में उनके अपोजिट रोल ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था।

Image credits: Social Media

13 सुपरस्टार्स ने ठुकाराया था हीरा ठाकुर का रोल

हीरा का रोल गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, सनी देओल, संजय दत्त, सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, सैफ अली खान ने ठुकराया था।

Image credits: Social Media

साउथ के कॉमेडियन ब्रह्मानंदम की इकलौती हिंदी फिल्म

'सूर्यवंशम' इकलौती हिंदी फिल्म है, जिसमें साउथ के कॉमेडियन ब्रह्मानंदम ने कैमियो किया था। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप हुई तो वे वापस साउथ में ही एक्टिव हो गए।

Image credits: Social Media

राज किरण ने छोड़ दी थी 'सूर्यवंशम'

बताया जाता है कि गुमशुदा अभिनेता राज किरण ने 'सूर्यवंशम' साइन की थी। लेकिन खराब सेहत के चलते उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी। यह अमिताभ और राज किरण की पहली फिल्म हो सकती थी।

Image credits: Social Media