अमिताभ बच्चन स्टारर 'सूर्यवंशम' 25 साल की हो गई है। यह फिल्म 21 मई 1999 को रिलीज हुई थी और आज भी दर्शकों के बीच पॉपुलर है। जानिए फिल्म से जुड़े रोचक फैक्ट्स...
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सूर्यवंशम के मेकर्स इस फिल्म में रियल लाइफ बाप-बेटे यानी अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि, बाद में उन्होंने विचार बदल दिया।
अमिताभ इस फिल्म में ठाकुर भानुप्रताप और उनके बेटे हीरा ठाकुर के रोल में नज़र आए थे। लेकिन इससे भी दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने खुद से 17 साल छोटी जयसुधा के बेटे का रोल निभाया था।
फिल्म में भानुप्रताप की पत्नी जयसुधा और हीरा ठाकुर की पत्नी सौंदर्या बनी थीं। दोनों साउथ हीरोइनें हैं और दोनों की डबिंग रेखा ने की थी, जो बिग बी सो-कॉल्ड गर्लफ्रेंड रही हैं।
'वक्त : रेस अगेंस्ट टाइम' में अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल करने वाली शेफाली शाह को 'सूर्यवंशम' में उनके अपोजिट रोल ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था।
हीरा का रोल गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, सनी देओल, संजय दत्त, सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, सैफ अली खान ने ठुकराया था।
'सूर्यवंशम' इकलौती हिंदी फिल्म है, जिसमें साउथ के कॉमेडियन ब्रह्मानंदम ने कैमियो किया था। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप हुई तो वे वापस साउथ में ही एक्टिव हो गए।
बताया जाता है कि गुमशुदा अभिनेता राज किरण ने 'सूर्यवंशम' साइन की थी। लेकिन खराब सेहत के चलते उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी। यह अमिताभ और राज किरण की पहली फिल्म हो सकती थी।