कंगना रनौत का कहना है कि अगर वे हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीत जाती हैं तो बॉलीवुड को अलविदा कह देंगी।
कंगना रनौत 2006 से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। उनकी पहली फिल्म 'गैंगस्टर' 2006 में रिलीज हुई थी, जिसमें इमरान खान और डिनो मोरिया लीड रोल में थे।
कंगना ने अब तक 32 हिंदी फ़िल्में (बतौर लीड एक्ट्रेस) की हैं। लेकिन इनमें से हिट सिर्फ 5 'गैंगस्टर', 'फैशन' 'राज : द मिस्ट्री कंटिन्यूस', 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ही रहीं।
कंगना रनौत की 32 में से 22 फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं। जबकि 5 लाइफ इन अ मेट्रो, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनु, शूटआउट एट वडाला और मणिकर्णिका का प्रदर्शन एवरेज रहा।
कंगना की 5 डिजास्टर फ़िल्में वादा रहा, मिले ना मिले हम, रज्जो, आई लव एन वाय, थलाइवी (हिंदी), धाकड़ और तेजस 5 करोड़ रुपए तक नहीं कमा पाईं।
कंगना रनौत ने 4 साउथ इंडियन फिल्मों 'धाम धूम', 'एक निरंजन', 'थलाइवी' और 'चंद्रमुखी 2' में भी काम किया। लेकिन ये चारों फ़िल्में भी कमाल नहीं दिखा सकीं।
कंगना रनौत की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें 'इमरजेंसी', 'सीता', और एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म शामिल हैं। फिलहाल इनकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।