गजनी फेम प्रदीप रावत ने किंग खान की नशे की आदत में बड़ा खुलासा किया है
Image credits: social media
Hindi
शाहरुख खान की बेड हैबिट के बारे में की बात
प्रदीप रावत शाहरुख खान को बेहतरीन कलाकार मानते हैं। लेकिन उनकी चैन स्मोकिंग से बेहद सरप्राइज़ हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्रदीप रावत शाहरुख खान को देख रह गए सन्न
कोयला में शाहरुख खान और प्रदीप रावत ने साथ में काम किया था । उस समय किंग खान को एक के बाद एक सिगरेट पीता देख वे आश्चर्य़चकित रह गए थे।
Image credits: social media
Hindi
शाहरुख खान को बताया चैन स्मोकर
सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट पर बात करते हुए प्रदीप रावत ने शाहरुख खान को ट्रू चैन स्मोकर बताया है ।
Image credits: social media
Hindi
प्रदीप रावत ने बताया अपना नज़रिया
प्रदीप रावत ने अपनी बात में ये भी जोड़ा कि उन्होंने अब तक किसी और एक्टर को इतनी सिगरेट पीते हुए नहीं देखा है।
Image credits: social media
Hindi
सिगरेट बुझने नहीं देते थे बादशाह खान
आमिर खान की गजनी मूवी में विलेन का किरदार निभाने वाले प्रदीप रावत ने बताया कि कोयला की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान एक सिगरेट खत्म होने पर उसी से दूसरी सिगरेट सुलगा लेते थे।
Image credits: social media
Hindi
ब्रेक मिलते ही करते थे स्मोकिंग
शाहरुख खान हर शॉट के बाद सुट्टा लगाते दिखते थे। उनके पास हमेशा सिगरेट का पैकेट रहता था।
Image credits: social media
Hindi
किंग खान ने छोड़ दी स्मोकिंग !
ऑस्क मी एनीथिंग में एक फैंस ने शाहरुख खान से पूछा था कि क्या उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है। इस पर किंग खान ने गोलमोल जवाब देते हुए हां कहा था।
Image credits: social media
Hindi
शाहरुख खान को बताया बेहतरीन एक्टर
प्रदीप रावत ने अपनी बात में ये भी जोड़ा की भले ही वो इतनी सिगरेट पीते थे, लेकिन शॉट शुरु होते ही उनके अंदर का किरदार जाग जाता था।
Image credits: social media
Hindi
शाहरुख की लास्ट रिलीज राजकुमार हिरानी की हिट फिल्म डंकी थी।