कंगना रनौत ने एक हालिया इंटरव्यू में बॉलीवुड छोड़ने की बात की। उनकी मानें तो अगर वे मंडी (हिमाचल प्रदेश) से चुनाव जीत गईं तो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी।
इंडिया टुडे ने जब कंगना से पूछा कि वे पॉलिटिक्स-बॉलीवुड को कैसे बैलेंस करेंगी तो उन्होंने कहा, "मैं एक ही काम करना चाहूंगी। लेकिन मेरे हाथ में जो पिछला काम है, उसे पूरा करूंगी।"
जब कंगना से पूछा गया कि अगर वे मंडी से लोकसभा चुनाव जीत जाती हैं तो क्या अपने पूर्व कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद वे फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी तो उन्होंने 'हां' में जवाब दिया।
कंगना ने कहा, "फिल्मी दुनिया झूठी है। यहां हर चीज नकली है। वे अलग वातावरण बनाते हैं। यह चमकीली दुनिया है। एक फेक बुलबुला, जिसे दर्शकों तक पहुंचना होता है। फिर चाहे ख़ुशी हो या दुख।"
कंगना आगे कहती हैं, "यह सच्चाई है और मुझे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है। अंत में मुझे यह नहीं लगना चाहिए कि कोई इसे मुझसे बेहतर कर सकता था।"
बकौल कंगना, "ढेर सारी उम्मीदें हैं और पब्लिक सर्विस में नई हूं। इसलिए मुझे बहुत कुछ सीखना और करना है। जब मैं काम सीख रही होती हूं तो बहुत कुछ दांव पर लगा होता है।"
बकौल कंगना, "मैं बेहद पैशनेट हूं। मैंने जॉब इसलिए नहीं करना चाहा कि करना पड़ा। फिल्मों में मैंने लिखना शरू किया। जब मैं रोल निभाकर बोर होती हूं तो डायरेक्ट और प्रोड्यूस करती हूं।"
कंगना रनौत की अगली फिल्म 'इमरजेंसी' है, जिसमें वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नज़र आएंगी। कंगना को एक तमिल-हिंदी साइकोलॉजिकल थ्रिलर में भी देखा जाएगा।