Hindi

ताबड़तोड़ नोट छापेगा BOX OFFICE, कोहराम मचाएंगे 8 फिल्मों के 3rd पार्ट

Hindi

अजय देवगन की सिंघम अगेन

अजय देवगन की सिंघम अगेन इसी साल 15 नवंबर को रिलीज हो रही है। रोहित शेट्टी की फिल्म की रिलीज का सब इतंजार कर रहे है। बताया जा रहा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार की वेलकम 3

अक्षय कुमार की वेलकम का तीसरा पार्ट वेलकम टू द जंगल इसी साल दिसंबर में देखने मिलेगा। इस मल्टी स्टारर फिल्म से ट्रेड एनालिस्ट्स को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म अच्छी कमाई करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

रणवीर सिंह DON 3

रणवीर सिंह DON 3 में नजर आएंगे। जल्दी ही इस फिल्म शूटिंग शुरू होगी। हालांकि, फिल्म 2025 में रिलीज होगी। बता दें कि इसके पहले दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की थी।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3

अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3 इसी साल रिलीज हो सकती है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरू होगी। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि पिछले दोनों पार्ट की तरह ये भी हिट होगा।

Image credits: instagram
Hindi

कार्तिक आर्यन की आशिकी 3

आशिकी के तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इसके पिछले दोनों पार्ट सुपरहिट रहे। कहा जा रहा है कि तीसरा पार्ट बाकी दोनों से भी जबरदस्त होने वाला है। यह म्यूजिकल ड्रामा होगा।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3

अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी के तीसरा पार्ट की रिलीज का सबको इंतजार है। फिलहाल अक्षय, अरशद वारसी के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे है। फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

यश की KGF 3

यश की KGF का तीसरे पार्ट देखने सभी उत्साहित है। रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे पार्ट की कहानी तैयार है और इसकी शूटिंग जल्दी शुरू होगी। फिल्म 2025 में आएगी।

Image credits: instagram
Hindi

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का इंतजार सभी को है। फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसकी रिलीज का फैन्स को इंतजार है। इसी साल आ रही फिल्म को लेकर प्रीडिक्शन है कि ये जमकर कमाई करेगी।

Image credits: instagram

इस डायरेक्टर संग 100 फ़िल्में करने वाले थे अक्षय कुमार, बस इतनी कर पाए

सगी बहन से रेप, Student से बनाए संबंध, खूंखार विलेन हैं Nawazuddin

3 FLOP के बाद डांवाडोल इस STAR KID का करियर, 70% फीस कम करने का दबाव

Janhvi Kapoor को 12 साल में किया गया था Sexualized, हंस रहे थे BOYS