नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui ) 19 मई को अपना 50 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। नवाज़ का जन्म साल 1974 में बुढाना में हुआ था ।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में सरफरोश और शूल जैसी फिल्मों में कुछ सेकंड के रोल से उन्होंने अपनी शुरुआत की थी।
साल 2012 में ही अनुराग कश्यप की मूवी गैंग्स ऑफ वासेपुर में गैंगस्टर फैज़ल खान के किरदार ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग देखकर दर्शकों के रोंगेटे खड़े हो गए थे।
बदलापुर में लियाक के किरदार में नवाज़ एक खौफ पैदा करते हैं। राघव ( वरुण धवन ) की पत्नी और बच्चों का मर्डर के सीन दर्शकों को हिलाकर रख देते हैं।
हरामखोर की कहानी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक गांव के टीचर बने हैं, जो अपनी ही क्लास में पढने वाली स्कूल स्टूडेंट से संबंध बनाता है, उसे प्रेगनेंट कर देता है।
सलमान खान स्टारर किक में भी नवाजुद्दीन का दमदार रोल है। शिव गजरा के खूंखार किरदार को दर्शक भूले नहीं हैं। इसमें जिस तरह से वो टक्क की आवाज़ निकालते हैं, वो तो काफी पॉप्युलर हुआ था।
रमन राघव मूवी एक साइको किलर पर बेस्ड है, जो महिलाओं से नफरत करता है, वो उनके साथ रेप करता है और बड़ी ही बेरहमी से उनका कत्ल कर देता है।
रमन राघव अपनी ही सगी बहन के साथ उसके पति और भांजे के सामने रेप करता है। इसके बाद पूरी फैमिली की हत्या करके रफूचक्कर हो जाता है।