सगी बहन से रेप, Student से बनाए संबंध, खूंखार विलेन हैं Nawazuddin
Bollywood May 21 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बर्थडे
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui ) 19 मई को अपना 50 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। नवाज़ का जन्म साल 1974 में बुढाना में हुआ था ।
Image credits: Getty
Hindi
छोटे रोल से की एक्टिंग करियर की शुरुआत
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में सरफरोश और शूल जैसी फिल्मों में कुछ सेकंड के रोल से उन्होंने अपनी शुरुआत की थी।
Image credits: instagram
Hindi
गैंग्स ऑफ वासेपुर ने बदली तकदीर
साल 2012 में ही अनुराग कश्यप की मूवी गैंग्स ऑफ वासेपुर में गैंगस्टर फैज़ल खान के किरदार ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग देखकर दर्शकों के रोंगेटे खड़े हो गए थे।
Image credits: instagram/sahixd
Hindi
बदलापुर में की महिला और बच्चों की निर्मम हत्या
बदलापुर में लियाक के किरदार में नवाज़ एक खौफ पैदा करते हैं। राघव ( वरुण धवन ) की पत्नी और बच्चों का मर्डर के सीन दर्शकों को हिलाकर रख देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
हरामखोर में बनाए स्कूल स्टूडेंट से संबंध
हरामखोर की कहानी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक गांव के टीचर बने हैं, जो अपनी ही क्लास में पढने वाली स्कूल स्टूडेंट से संबंध बनाता है, उसे प्रेगनेंट कर देता है।
Image credits: Getty
Hindi
किक की स्टाइल हुआ फेमस
सलमान खान स्टारर किक में भी नवाजुद्दीन का दमदार रोल है। शिव गजरा के खूंखार किरदार को दर्शक भूले नहीं हैं। इसमें जिस तरह से वो टक्क की आवाज़ निकालते हैं, वो तो काफी पॉप्युलर हुआ था।
Image credits: insatgarm
Hindi
रमन राघव में खूंखार दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
रमन राघव मूवी एक साइको किलर पर बेस्ड है, जो महिलाओं से नफरत करता है, वो उनके साथ रेप करता है और बड़ी ही बेरहमी से उनका कत्ल कर देता है।
Image credits: social media
Hindi
सगी बहन का बलात्कार, भांजे की हत्या
रमन राघव अपनी ही सगी बहन के साथ उसके पति और भांजे के सामने रेप करता है। इसके बाद पूरी फैमिली की हत्या करके रफूचक्कर हो जाता है।