56 साल के अक्षय कुमार ने डाला 'पहला वोट', बोले- चाहता हूं India...
Bollywood May 20 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
मुंबई में अक्षय कुमार ने डाला वोट
20 मई को लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत महाराष्ट्र में वोटिंग हुई। इस दौरान सुपरस्टार अक्षय कुमार भी मुंबई में अपने पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया।
Image credits: Social Media
Hindi
15 साल बाद अक्षय कुमार ने भारत में डाला वोट
अक्षय कुमार ने यह वोट तकरीबन 15 साल बाद डाला है। इससे पहले 12 साल तक वे कनाडा के नागरिक रहे हैं, जिसके चलते वे भारत में अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
वोट डालने के बाद यह बोले अक्षय कुमार
अक्षय ने कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरा इंडिया विकसित और मजबूत बने। यह ध्यान में रख मैंने वोट दिया। भारत को जो सही लगे, उसके लिए वोट करना चाहिए। लगता है मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा।"
Image credits: Social Media
Hindi
2011 में कनाडाई बन गए थे अक्षय कुमार
अक्षय ने काम के सिलसिले में 2011 में कानाडा की नागरिकता ले ली थी, जो 2023 तक जारी रही। 2011 के पहले आखिरी लोकसभा चुनाव 2009 में हुए थे। संभवतः अक्षय ने उसमें मतदान किया होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षय कुमार अगस्त 2023 में दोबारा भारत के नागरिक बने
56 साल के अक्षय कुमार ने 2019 में भारत की नागरिकता वापस पाने के लिए आवेदन किया था और 15 अगस्त 2023 को भारत सरकार की ओर से उन्हें भारतीय पासपोर्ट मिल गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षय कुमार क्यों बन गए थे कैनेडियन?
अक्षय ने एक बातचीत में कहा था, "मैं कैनेडियन बन गया था, क्योंकि मेरी फ़िल्में नहीं चल रही थीं। 12-13 फ्लॉप हो गई थीं। मेरा दोस्त कनाडा में था। उसने साथ में कार्गो बिजनेस ऑफर किया।"
Image credits: Social Media
Hindi
फिर भारत क्यों लौट आए अक्षय कुमार
बकौल अक्षय, "मेरी दो फ़िल्में रिलीज के लिए बची थीं। वे सुपरहिट हुईं तो मैंने दोस्त से कहा कि मैं वापस जा रहा हूं। फिर मुझे और फ़िल्में मिलीं और मैं आज यहां तक पहुंच गया।"