Hindi

बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान का क्रेज ख़त्म, पिछली 10 फिल्मों का ऐसा रहा हाल

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान का क्रेज ख़त्म

बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान का क्रेज लगभग ख़त्म हो गया है। उनकी पिछली 10 फिल्मों का हाल तो यही बयां कर रहा है। जानिए सलमान की पिछली 10 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसी रहीं....

Image credits: Social Media
Hindi

10. टाइगर 3 (2023)

लगभग 300 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में करीब 286 करोड़ रुपए कमाए और घाटे में चली गई।

Image credits: Social Media
Hindi

9. किसी का भाई किसी की जान (2023)

भारत में 110 करोड़ रुपए कमाने वाली यह फिल्म भी घाटे में गई। बताया जाता है कि फिल्म का निर्माण लगभग 132.5 करोड़ रुपए में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

8. अंतिम : द फाइनल ट्रुथ (2021)

40 करोड़ रुपए के लो बजट में बनी यह फिल्म भी घाटे में गई। क्योंकि भारत में यह सिर्फ 37.55 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

7. राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई (2021)

यह डिजास्टर फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 5 लाख रुपए कमा पाई थी। जबकि इसका निर्माण लगभग 90 करोड़ रुपए में हुआ था। OTT पर भी यह खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

6. दबंग 3 (2019)

इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन किया था। फिल्म की कमाई करीब 150 करोड़ रुपए हुई थी। जबकि इसका बजट 100 करोड़ रुपए से ज्यादा बताया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

5. भारत (2019)

तकरीबन 125 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 211.07 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म हिट नहीं थी, लेकिन मेकर्स को इससे कुछ प्रॉफिट जरूर हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

4. रेस 3 (2018)

इस फिल्म का प्रदर्शन एवरेज रहा। फिल्म का निर्माण 150-180 करोड़ रुपए के बीच हुआ था। जबकि यह भारत में सिर्फ 169 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

3. टाइगर जिंदा है (2017)

इस फिल्म ने भारत में 339.16 करोड़ रुपए कमाए थे और हिट साबित हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 120-130 करोड़ रुपए था।

Image credits: Social Media
Hindi

2. ट्यूबलाइट (2017)

बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन करने वाली इस फिल्म का निर्माण लगभग 100 करोड़ के बजट में हुआ था। जबकि भारत में इसकी कमाई 121.25 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1. सुल्तान (2016)

यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म ने भारत में 300.45 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इसका निर्माण 90-130 करोड़ रुपए तक में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

नोट:-

फिल्मों के कलेक्शन के आंकड़े और वर्डिक्ट कोइमोइ की रिपोर्ट और बजट के आंकड़े इंटरनेट पर उपलब्ध अलग-अलग रिपोर्ट्स के आधार पर लिए गए हैं। एशियानेट न्यूज हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। 

Image credits: Social Media

बेबी बंप संभालते वोट डालने पहुंचीं दीपिका पादुकोण, देखें 10 Pics

नशे के आदी हैं SRK ? 'गजनी' फेम प्रदीप रावत ने बताई आंखों देखी

56 साल के अक्षय कुमार ने डाला 'पहला वोट', बोले- चाहता हूं India...

कंगना रनौत की 7 अपकमिंग फ़िल्में, एक तो लोकसभा चुनाव की वजह से टल गई