Bollywood

400+ फिल्में, कौन है बॉलीवुड का ये विलेन ! Steven Spielberg भी थे फिदा

Image credits: FACE BOOK

फिल्मों में मिलती थी हीरो से ज्यादा रिस्पेक्ट

22 जून 1932 को जन्मे अमरीश पुरी का नाम बॉलीवुड के महान कलाकारों की लिस्ट में शुमार किया जाता है।

Image credits: social media

हीरो के लिए हुए रिजेक्ट

अमरीश पुरी बलीवुड में हीरो बनने के लिए आए थे, लेकिन रिजेक्ट कर दिए गए। फिर उन्होंने कई साल तक थिएटर में काम किया ।

Image credits: instagram

अमरीश पुरी ने विलेन के किरदार को कर दिया अमर

अमरीश पुरी को उनकी दमदार आवाज़, उंची कद काठी और चेहरे पर तैश वाले एक्सप्रेशन ने विलेन बना दिया।

Image credits: Social Media

विलेन के सहायक के तौर पर भी किया काम

अमरीश पुरी ने करियर के शुरुआती दौर में हम पांच, विधाता, हीरो, नसीब, अंधा कानून, अर्ध सत्य में विलेन या उनके सहायक का किरदार अदा किया था।

Image credits: Social Media

मोगम्बो के किरदार ने बना दिया स्टार

मिस्टर इंडिया में "मोगम्बो खुश हुआ" डायलॉग सुपरिहट हो चुका था। इसके बाद अमरीश पुरी बॉलीवड में विलेन के सरताज बन गए ।

Image credits: Social Media

हर कैरेक्टर में ढल जाते थे अमरीश पुरी

अमरीश पुरी ने बाद में चरित्र रोल निभाने शुरु कर दिए, चोरी चुपके-चुपके, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, घातक में उनके किरदार बेहद पसंद किया गया। फिल्म की सफलता में उनका बड़ा योगदान था।

Image credits: Social Media

गदर 2 में खली अमरीश पुरी की कमी

गदर फिल्म में सनी देओल के अपोजिट अमरीश पुरी दमदार खलनायक साबित हुए  थे। वहीं गदर 2 में उनकी कमी मेकर ही नहीं दर्शकों को भी खली

Image credits: Social Media

अमरीश पुरी ने की 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है ।

Image credits: Social Media

बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन

अमरीश पुरी को बॉलीवुड का सबसे बड़ा विलेन भी कहा जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सबसे ज्यादा बार खलनायक का किरदार निभाया है । 

Image credits: instagram

अमरीश ने हॉलीवुड जाकर ऑडीशन देने से किया इंकार

अमरीश पुरी की अदायगी पर तो हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलवर्ग भी फिदा थे। 'इंडियाना जोन्स एंड द टेंपल ऑफ डूम' (1984) के लिए उन्होंने अमरीश पुरी को  रोलऑफर किया था। 

Image credits: instagram

इंटरव्यू देने से अमरीश पुरी को था परहेज़

अमरीश पुरी बहुत ही दमदार आवाज़ के मालिक थे, वे हर जगह बोलने से बचते थे। इस वजह से वो इलेक्ट्रानिक मीडिया को भी कम ही इंटरव्यू देते थे।

Image credits: Social Media

रिकॉर्डर करवा देते थे ऑफ

मैग्जीन या प्रिंट मीडिया को इंटरव्यू देते समय भी वे रिकॉर्डर ऑन करने की परमिशन नहीं देते थे । वे मानते थे कि उनकी आवाज कॉमन हो जाएगी, तो लोग उसे थिएटर में कम तवज्जो देंगे।

Image credits: instagram

कवर स्टोरी के लिए ही देते थे इंटरव्यू

अमरीश पुरी किसी भी लीड मैग्जीन को तभी इंटरव्यू देते थे, जब उन्हें कवर स्टोरी पर जगह दी जाती थी। उस दौर में भी वे अपनी शर्तों पर ही मीडिया को इंटरव्यू देते थे। 

Image credits: instagram

इलाज के दौरान अमरीश पुरी ने तोड़ा दम

अमरीश पुरी ने 12 जनवरी 2005 मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी।

Image credits: instagram