Hindi

शूटिंग पर लेट पहुंचा सुपरस्टार, इस विलेन ने जड़ दिया थप्पड़, खाई कसम

Hindi

गोविंदा बने हिट मशीन

एक समय गोविंदा के नाम से फिल्में चलती थी, फिल्मों में उनकी मौजूदगी हिट होने की गारंटी मानी जाती थी।

Image credits: instagram
Hindi

गोविंदा के आगे हर जतन हो जाता था फेल

गोविंदा को अपने स्टारडम ऐसा गुमान था कि वे अपने आगे किसी को कुछ मानते ही नहीं थे। फिल्म मेकर भी उनकी हर ज्यादती को बरदाश्त कर लेते थे।

Image credits: instagram
Hindi

गोविंदा की लेटलतीफी बन जाती थी डायरेक्टर का सिरदर्द

गोविंदा की लेटलतीफी से ज्यादातर को- एक्टर परेशान हो चुके थे। कई बार तो उनके आने के पहले ही शूटिंग का पैकअप हो जाता था।

Image credits: instagram
Hindi

गोविंदा की इसी लेटलतीफी की वजह से सरेआम थप्पड़ भी खाना पड़ा था।

Image credits: instagram
Hindi

अमरीश पुरी विलेन तो गोविंदा बने हीरो

अमरीश पुरी और गोविंदा एक फिल्म पर साथ काम कर रहे थे। दोनों के आदतें एकदम विपरीत थीं। 

Image credits: instagram
Hindi

अमरीश पुरी थे समय के पाबंद

अमरीश पुरी समय के पाबंद थे। वे बेहद डिसिप्लेन में रहते थे, उनके काम करने का तरीका इंडस्ट्री में काफी मशहूर था

Image credits: Social Media
Hindi

अमरीश पुरी तय समय पर पहुंचे सेट पर

अमरीश पुरी और गोविंदा की फिल्म की शूटिंग सुबह 9 बजे शुरू होनी थी । दिग्गज विलेन तय समय पर सेट पर पहुंच गए थे, लेकिन गोविंदा कहीं नजर नहीं आए।

Image credits: social media
Hindi

अमरीश पुरी-गोविंदा में हुआ विवाद

दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी उस दिन पूरे 9 घंटे तक गोविंदा का इंतज़ार करते रहे, जब एक्टर सेट पर आए तो उनकी अमरीश पुरी के साथ तू-तू मैं- मैं शुरु हो गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अमरीश पुरी ने गोविंदा को किया थप्पड़ रसीद

गोविंदा की इस हरकत से अमरीश पुरी बेहद खफा हो गए थे। जब गोविंदा सेट पर पहुंचे तो उनमें बहस होने लगी जिसके चलते अमरीश पुरी ने गोविंदा को थप्पड़ मार दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

अमरीश पुरी ने किया बड़ा फैसला

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अमरीश पुरी के साथ हुई इस थप्पड़कांड के बाद गोविंदा ने फिर कभी भी उनके साथ काम नहीं करने की कसम खा ली थी।

Image credits: Social Media

मंडे टेस्ट में बुरी तरह FAIL हुई योद्धा, चौथे दिन की महज इतनी कमाई

जानिए 2024 में किन फिल्मों ने किया BO पर राज, कमाए करोड़ों

किसके नाम का सिंदूर लगाती है रेखा,क्यों संजय दत्त की मां कहा था चुड़ैल

किन सेलेब्स ने दी ज्यादा 100 करोड़ फिल्में, 5वें नाम से हो जाएंगे शॉक