Hindi

किसके नाम का सिंदूर लगाती है रेखा,क्यों संजय दत्त की मां कहा था चुड़ैल

Hindi

रेखा की पर्सनल लाइफ

बॉलीवुड इंडस्ट्री में रेखा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं। इस फ्लैशबैक पैकेज में आपको रेखा की लाइफ से जुड़ा एक किस्सा बता रहे।

Image credits: instagram
Hindi

रेखा के अफेयर्स

रेखा बी टाउन में अपने अफेयर्स को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। यूं तो उनका नाम कईयों के साथ जुड़ा लेकिन जब संजय दत्त के साथ उनके अफेयर के किस्से उड़े तो बवाल मच गया था।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त-रेखा का अफेयर

सालों पहले संजय दत्त-रेखा के अफेयर के बारे में अफवाहें उड़ीं थी और कुछ खबरों में यह दावा किया गया था कि दोनों ने सीक्रेट शादी भी की थी। रेखा उनके नाम का सिंदूर लगाने लगी थीं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे बढ़ी थी रेखा-संजय की नजदीकियां

1984 में रेखा-संजय दत्त ने फिल्म जमीन आसमान में काम किया था। शूटिंग के दौरान उनकी नजदीकियों की अफवाहें थीं। इसका जिक्र बुक रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी बायोग्राफी में भी किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

सुनील दत्त ने दी थी रेखा को धमकी

लेखक यासिर उस्मान ने खुलासा किया था कि चीजें बिगड़ गई थी कि संजय दत्त को इंटरव्यू में सारी बातें क्लियर करनी पड़ी थी। कहा जाता है कि संजय के पिता सुनील दत्त ने रेखा को धमकी दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

नरगिस ने रेखा को कहा था चुड़ैल

नरगिस ने एक इंटरव्यू में रेखा को लेकर कहा था कि कुछ लोगों की नजर में वह किसी चुड़ैल से कम नहीं हैं। नरगिस ने ये बातें तब कही थी जब रेखा-संजय के अफेयर की खबर उनतक पहुंची थी।

Image credits: instagram
Hindi

नरगिस ने रेखा को क्या कहा

संजय दत्त की मां ने कहा था कि उन्होंने रेखा की प्रॉब्लम को समझने की कोशिश की थी। उन्हें लगा था कि वो खो गई है और उन्हें एक मजबूत आदमी की जरूरत थी।

Image credits: instagram
Hindi

रेखा ने की थी मुकेश अग्रवाल से शादी

रेखा ने मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन कुछ वक्त बाद ही मुकेश ने सुसाइड किया था। इसके बाद मुकेश के परिवार वाले उन्हें चुड़ैल कहने लगे थे, इसका जिक्र रेखा की बायोग्राफी में है।

Image credits: instagram

किन सेलेब्स ने दी ज्यादा 100 करोड़ फिल्में, 5वें नाम से हो जाएंगे शॉक

कहां फंसा रणबीर कपूर की RAMAYAN का पेंच, किस कश्मकश में हैं मेकर्स

पहली ही फिल्म में बोल्डनेस से गदर मचाने वाली ये हीरोइन आखिर अब है कहां

सबसे खूंखार विलेन,स्क्रीन पर आते ही पड़ती थी गालियां, मोटापा ने ली जान