Bollywood

सबसे खूंखार विलेन,स्क्रीन पर आते ही पड़ती थी गालियां, मोटापा ने ली जान

Image credits: social media

शोले की स्टारकास्ट

अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, हेमा मालिनी और संजीव कुमा, अमज़द खान के लीड रोल वाली शोल ऑल टाइम फेवरेट मूवी है।

Image credits: social media

1975 में रिलीज़ हुई शोले, बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्म

रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित शोले फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, रिलीज के बाद दो दशक तक ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी थी।

Image credits: social media

टॉप विलेन में शुमार हुए अमज़द खान

शोले में गब्बर सिंह का किरदार निभाकर अमज़द खान रातों-रात खूंखार विलेन बन गए थे। 

Image credits: social media

बेहतरीन एक्टिंग की वजह से पड़ती थीं गालियां

शोले की रिलीज़ के बाद लोगों ने इसे कई-कई बार देखा, जितनी बार गब्बर सिंह स्क्रीन पर आता, लोग जमकर गालियां देते।

Image credits: social media

शोले के पहले अमज़द ने साल 1973 में हिंदुस्तान की कसम से किया डेब्यु

शोले के बाद अमज़द खान ने मुकद्दर का सिकंदर, सत्ते पे सत्ता, चंबल की कसम, शतरंज के खिलाड़ी, याराना और लावारिस जैसी कई फिल्मों में दमदार रोल से तारीफें बटोरी थीं।

Image credits: social media

अमज़द खान का हुआ गंभीर एक्सीडेंट

अमज़द खान का साल 1976 में एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें उनकी पसलियां टूट गईं और उनका फेफड़ा फट गया था।एक्टर की बमुश्किल जान बच पाई थी।

Image credits: social media

इस वजह से कंट्रोल नहीं कर पाए ओव्हरवेट

कई महीने बिस्तर पर पड़े- पड़े उनका वज़न बहुत बढ़ गया था। इस दौरान ही उनके पैर में भी चोट लग गई थी। डॉक्टर्स ने स्टेरॉयड देना शुरु किया, वर्क आउट से भी परहेज करने के लिए कहा गया था।

Image credits: social media

बीमारी ने अमज़द खान को किया कमज़ोर

अमज़द खान का बीमारी और स्टेरॉयड लेने की वजह वजन बढ़ना शुरु हो गया। काम मिलना बंद हो गया । आमदनी नहीं होने से कई मुश्किलों का भी उन्हें सामना करना पड़ा था।

Image credits: social media

अमज़द खान की ऐसे हुई मौत

अमज़द खान ने रामगढ़ के शोले में एक बार फिर गब्बर सिंह की भूमिका निभाई थी। इस मूवी में सभी टॉप स्टार के डुप्लीकेट थे। इसके बाद 1992 में हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई थी।

Image credits: social media