अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, हेमा मालिनी और संजीव कुमा, अमज़द खान के लीड रोल वाली शोल ऑल टाइम फेवरेट मूवी है।
रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित शोले फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, रिलीज के बाद दो दशक तक ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी थी।
शोले में गब्बर सिंह का किरदार निभाकर अमज़द खान रातों-रात खूंखार विलेन बन गए थे।
शोले की रिलीज़ के बाद लोगों ने इसे कई-कई बार देखा, जितनी बार गब्बर सिंह स्क्रीन पर आता, लोग जमकर गालियां देते।
शोले के बाद अमज़द खान ने मुकद्दर का सिकंदर, सत्ते पे सत्ता, चंबल की कसम, शतरंज के खिलाड़ी, याराना और लावारिस जैसी कई फिल्मों में दमदार रोल से तारीफें बटोरी थीं।
अमज़द खान का साल 1976 में एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें उनकी पसलियां टूट गईं और उनका फेफड़ा फट गया था।एक्टर की बमुश्किल जान बच पाई थी।
कई महीने बिस्तर पर पड़े- पड़े उनका वज़न बहुत बढ़ गया था। इस दौरान ही उनके पैर में भी चोट लग गई थी। डॉक्टर्स ने स्टेरॉयड देना शुरु किया, वर्क आउट से भी परहेज करने के लिए कहा गया था।
अमज़द खान का बीमारी और स्टेरॉयड लेने की वजह वजन बढ़ना शुरु हो गया। काम मिलना बंद हो गया । आमदनी नहीं होने से कई मुश्किलों का भी उन्हें सामना करना पड़ा था।
अमज़द खान ने रामगढ़ के शोले में एक बार फिर गब्बर सिंह की भूमिका निभाई थी। इस मूवी में सभी टॉप स्टार के डुप्लीकेट थे। इसके बाद 1992 में हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई थी।