अमृता अरोड़ा 46 साल की हो गई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की। फिर वह टीवी प्रेजेंटर और वीजे बनी।
मॉडलिंग और टीवी प्रेजेंटर के तौर पर काम करने के दौरान अमृता अरोड़ा ने एक्टिंग में हाथ आजमाने की सोची और बॉलीवुड में कदम रखा।
अमृता अरोड़ा ने 2002 में फिल्म कितने दूर कितने पास से डेब्यू किया। फिल्म में उनके हीरो फरदीन खान थे।
अमृता अरोड़ा का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने अपने करियर में 21 फिल्मों में काम किया। अपने दम पर उन्होंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी।
अमृता अरोड़ा ने उस शख्स से शादी की जो उनकी सबसे अच्छी दोस्त के पति थे। अमृता की सहेली के पति शकील लड़क से उनकी मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया।
अमृता अरोड़ा और शकील लड़क की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शकील ने पत्नी निशा को तलाक देकर अमृता से शादी की।
जब अमृता अरोड़ा ने आनन-फानन में शकील लड़क के शादी की तो उस वक्त मीडिया में यह बात फैली थी कि वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं।
जब शकील लड़क ने अमृता अरोड़ा से शादी करने पत्नी को तलाक दिया तो निशा ने कई इंटरव्यू में अमृता पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद कर दी।
अमृता अरोड़ा ने अपने करियर में फाइट क्लब, है बेबी, स्पीड, हैलो, हीरोज, कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां, आवारा पागल दीवाना, एक और एक ग्यारह, जमीन जैसी फिल्मों में काम किया।