SRK के साथ ब्लॉकबस्टर, हिट फिल्मों की एक्ट्रेस, अचानक छोड़ी इंडस्ट्री
Bollywood Mar 14 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
अमृता राव की डेब्यू फिल्म
2002 में, अमृता राव ने राज कंवर की फिल्म 'अब के बरस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अजय देवगन की 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' में काम किया था।
Image credits: Amrita Rao Instagram
Hindi
शाहरुख खान के साथ मैं हूं ना में आईं नज़र
'इश्क विश्क' में काम करने के बाद अमृता राव शाहरुख खान के साथ 'मैं हूं ना' और सनी देओल के साथ ‘सिंह साहेब द ग्रेट’ में नज़र आई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
विवाह मूवी हुई ब्लॉकबस्टर
अमृता राव की सबसे यादगार फिल्मों में से एक सूरज बड़जात्या की 'विवाह' (2006) है। फिल्म में शाहिद कपूर ने अमृता राव के साथ लीड रोल किया था।
Image credits: social media
Hindi
अमृता राव ने की वापसी
अमृता राव की लास्ट रिलीज मूवी फिल्म ठाकरे' थी, जो बाला साहेब ठाकरे की रियल लाइफ पर बेस्ड थी। ये फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी ।
Image credits: social media
Hindi
अमृता राव को ठाकरे में मिला अहम रोल
5 साल के लंबे गैप के बाद अमृता राव ने ठाकरे में अहम किरदार निभाया था।
Image credits: social media
Hindi
अमृता राव ने करियर के पीक पर की शादी
7 साल तक डेटिंग करने के बाद, अमृता राव ने 2016 में अपने लॉंग टाइम बॉयफ्रेंड और रेडियो जॉकी अनमोल सूद से शादी कर ली थी ।
Image credits: Amrita Rao Instagram
Hindi
अमृता राव ने नवंबर 2020 में मां बनी थीं, उनके बेटे का नाम वीर है।
Image credits: social media
Hindi
अमृता राव- अनमोल ने लॉन्च की थी बुक
फरवरी 2023 में, अमृता राव और उनके पति ने अपनी बुक "कपल ऑफ थिंग्स" लॉन्च की। वे इसी नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं।