क्या आमिर खान-रीना दत्ता के तलाक की वजह किरण राव है? सामने आया सच
Bollywood Mar 13 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits: instagram
Hindi
चर्चा में आमिर खान की Ex पत्नी
आमिर खान की एक्स पत्नी किरण राव इन दिनों एक तरफ जहां अपनी फिल्म लापता लेडीज को लेकर चर्चा में तो दूसरी तरफ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
किरण राव ने किए खुलासे
सुपरस्टार पति आमिर खान से तलाक लेने के बाद किरण राव अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे कर रही हैं। और इन्हीं खुलासों की वजह से वह काफी चर्चा में है।
Image credits: instagram
Hindi
आमिर खान संग डेटिंग को लेकर खुलासा
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किरण राव ने खुलासा किया कि उन्होंने लगान के दौरान नहीं बल्कि कुछ साल बाद आमिर खान के साथ डेटिंग शुरू की थी।
Image credits: instagram
Hindi
मेरी वजह से नहीं हुआ तलाक- किरण राव
किरण राव ने कहा कि लोग सोचते हैं कि रीना दत्ता के साथ तलाक की प्रोसेस के दौरान उन्होंने और आमिर ने डेटिंग शुरू की थी और वो उनके अलग होने का कारण थी, लेकिन यह सच नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
ऐसे जुड़े थे किरण राव-आमिर खान
किरण राव ने कहा- बहुत से लोग सोचते हैं कि आमिर और मैं लगान पर जुड़े थे, लेकिन ऐसा नहीं है। आमिर और मैं स्वदेस के दौरान एक साथ आए थे, वह उस समय मंगल पांडे की शूटिंग करने जा रहे थे।
Image credits: instagram
Hindi
किरण राव ने बताई सच्चाई
किरण राव ने बताया कि लगान के 3-4 साल बाद भी मैं उनके संपर्क में नहीं थी। लगान के दौरान मैंने मुश्किल से उनसे बात की थी। मैं रियल में लगान के दौरान किसी और को देख रही थी।
Image credits: instagram
Hindi
2004 में शुरू की आमिर खान संग डेटिंग
किरण राव ने बताया कि जब आमिर और मैंने 2004 में बाहर जाना शुरू किया तो हर किसी ने यहीं सोचा कि ये तब शुरू हुआ जब हम लगान की शूटिंग कर रहे थे। और यही तलाक का कारण बना, जो सच नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
आमिर-किरण राव की शादी और तलाक
आमिर खान और किरण राव ने 2005 में शादी की थी। दोनों ने 2021 में तलाक लिया था। कपल का एक बेटा आजाद राव है।