पिता की आतंकियों ने की हत्या, लंबा स्ट्रगल, दनादन दी हिट फिल्में !
Hindi

पिता की आतंकियों ने की हत्या, लंबा स्ट्रगल, दनादन दी हिट फिल्में !

निम्रत कौर 13 मार्च को अपना 42 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।
Hindi

निम्रत कौर 13 मार्च को अपना 42 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।

Image credits: Instagram
निम्रत कौर की हिट फिल्में
Hindi

निम्रत कौर की हिट फिल्में

निम्रत कौर ने 'एयरलिफ्ट', दसवीं, महिला मंडली, द लंच बॉक्स जैसी हिट फिल्में दी हैं।

Image credits: social media
निम्रत कौर ने 12 की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया
Hindi

निम्रत कौर ने 12 की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया

निम्रत कौर के पिता आर्मी ऑफीसर थे, आतंकियों से मुकाबला करते हुए वे शहीद हो गए थे।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

पिता की मौत के बाद निम्रत की फैमिली को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा

Image credits: Instagram
Hindi

इंग्लिश फिल्म की राजस्थान में हुई थी शूटिंग

निम्रत कौर ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरु किया था। अंग्रेजी मूवी वन नाइट विद द किंग से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी।

Image credits: social media
Hindi

अनुराग कश्यप ने उन्हें अपनी मूवी 'पैडलर में मौका दिया था।

इससे पहले निम्रत कौर अपनी फोटोज 100 से ज्यादा जगहों पर दे चुकी थीं। ऐड कंपनी और प्रोड्यूसर से मिलने वे ट्रेन और बस से जाती थीं। 

Image credits: social media
Hindi

निम्रत कौर ने मेहनत से हासिल की सक्सेस

निम्रत कौर ने अपने किरदारों के लिए भी खूब मेहनत की है।  अभिषेक बच्चन के साथ दसवीं के लिए निम्रत कौर ने 15 किलो वज़न बढ़ाया था।

Image credits: social media

Kriti-Pulkit Wedding: मेहंदी-हल्दी और फेरे, जानें कब होगी कौन सी रस्म

इन 7 बॉलीवुड STAR के पास है सबसे ज्यादा पैसा, 5वें नंबर वाला सबसे रईस

दनादन दी हिट फिल्में, एक साथ साइन की 70 मूवी,अब सालों से नहीं मिला काम

शॉर्ट ड्रेस से लेकर साड़ी तक, Disha Patani के ये लुक हैं सबसे पसंदीदा