अंबानी बहू बन राधिका मर्चेंट बनेगी इनकी मामी-चाची, भाभी और देवरानी
Bollywood Jul 11 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:Our own
Hindi
12 जुलाई को अनंत-राधिका का शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल के वेडिंग फंक्शन 3 दिन चलेंगे। 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा।
Image credits: Our own
Hindi
राधिका मर्चेंट के नए रिश्तेदार
अनंत से शादी कर राधिका मर्चेंट अंबानी खानदान की बहू बन जाएगी। बहू बनने के बाद वे कई नए रिश्तों से जुड़ जाएगी। वे किसी मामी तो किसी की चाची कहलाएंगी।
Image credits: Our own
Hindi
इनकी मामी बनेगी राधिका मर्चेंट
अंबानी बहू बनने के बाद राधिका मर्चेंट ननद ईशा अंबानी के बच्चों की मामी बनेगी। बता दें कि ईशा, अनंत की बड़ी बहन है।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका मर्चेंट बनेगी इनकी चाची
आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी के बच्चों से राधिका मर्चेंट का रिश्ता जुड़ेगा। वे इन दोनों बच्चों की चाची कहलाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
श्लोका मेहता की देवरानी
राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी से शादी करने के बाद बड़ी बहू श्लोका मेहता की देवरानी बन जाएगी। बता दें कि शादी से पहले ही देवरानी-जेठानी में खूब बन रही है।
Image credits: instagram
Hindi
मुकेश-नीता अंबानी की बहू
अनंत अंबानी से शादी करने के बाद राधिका मर्चेंट का खास रिश्ता मुकेश-नीता अंबानी से जुड़ेगा। नीता-मुकेश, राधिका के सास-ससुर बन जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका मर्चेंट के जेठ-ननद
अंबानी बहू बनने के बाद राधिका मर्चेंट का रिश्ता जेठ आकाश अंबानी और ननद ईशा अंबानी से भी जुड़ जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
इनसे भी जुड़ेगा राधिका मर्चेंट का रिश्ता
शादी के बाद राधिका मर्चेंट का रिश्ता चाची सास टीना अंबानी और चाचा ससुर अनिल अंबानी से जुड़ा जाएगा। वहीं, वे टीना के बेटे जय अनमोल और जय अंशुल की भाभी बनेंगी।