अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की है।
चंकी पांडे ने बताया कि उनके शुरुआती करियर में कोई कास्टिंग डायरेक्टर नहीं होता था, उन्हें फिल्म मेकर के ऑफिस के बाहर लाइन लगानी पड़ती थी।
चंकी पांडे ने बताया कि उस दौरान उन्हें फिल्म मेकर को अपने एल्बम दिखाने पड़ते थे। कभी-कभी वहीं डांस का सैंपल भी दिखाना पड़ता था।
एक नए इंटरव्यू में चंकी ने ये भी शेयर किया कि बॉलीवुड में स्ट्रगल के दौरान वे फिल्म मेकर के ऑफिस नई - नई कार लेकर जाते थे।
चंकी पांडे ने हंसते हुए कहा कि वे कोई रईस नहीं थे, बल्कि स्ट्रगल के दौरान पार्ट टाइम कार डीलर का काम कर रहे थे।
कार को एक प्लेस से दूसरी जगह पहुंचाने के दौरान ही वह फिल्म मेकर के ऑफिस जाकर उनसे मिल लेते थे। इस वजह से उन्हें हर दिन नई कार मिल जाया करती थी।
चंकी पांडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1987 की मल्टी-स्टारर फिल्म आग ही आग से की थी।
चंकी पांडे की वेब सीरीज द वायरल फीवर दर्शकों को पसंद आई है। इसमें गगन अरोड़ा लीड रोल में हैं। यह सीरीज फिलहाल अमेज़न मिनीटीवी पर स्ट्रीम हो रही है।